[ बैंक पासबुक गुम जाने पर 2024 ] जानिए पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन, नई बैंक पासबुक आवेदन पत्र | Lost Bank Passbook Application Hindi

बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र | पासबुक खो जाए तो क्या करना चाहिए | पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले | पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन पुलिस | बैंक पासबुक गुम जाने पर क्या करे | नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

बैंक-पासबुक-गुम-जाने-पर
बैंक पासबुक गुम जाने पर क्या करे

प्रिय पाठको, आप सभी का किसी न किसी बैंक में खाता तो होगा ही तथा आपने बैंक खाते से होने वाले लेने-देन की लिखित जानकारी पाने के लिए आपको बैंक पासबुक की सुविधा देती है| यदि आपका बैंक पासबुक कई गुम हो गया है या फिर कही भूल गए हो तो इस परिस्थिति में आपको बैंक को एक एप्लिकेशन लिखना होता है तथा इसके आगे की प्रक्रिया क्या होती है आईये जानते है –

बैंक पासबुक क्या है ?

सभी बैंक अपने ग्राहक को पासबुक की सुविधा देती है, इसमें बैंक के साथ की गई निकासी, ब्याज दर, जमा राशि, भुगतान की राशि लिखित जानकारी होती है| यह एक नोटिश या उत्तरदायीत्व का दस्तावेज़ होता है जो खातेदार के बैंक खाते की सभी लेन-देन की विवरणों को दर्शाता है| इसके बिना, खाताधारक को अपने खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त नही हो सकती है|

बैंक पासबुक की क्या उपयोगिता है ?

जब भी खाताधारक अपने खाते में चेक जमा करता है तथा पैसे को निकासी करता है तो वह अपनी पासबुक में तुरंत लेन-देन को रिकॉर्ड करता है तथा यह बैंक खाते से संबंधित जानकारी रखने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है यही बैंक पासबुक की उपयोगिता है| 

बैंक पासबुक गुम जाने पर क्या करना चाहिए ?

यदि आपकी पासबुक भी कही गुम हो गई है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • यदि किसी कारण से आपका बैंक पासबुक गुम हो जाता है तो आपको सर्वप्रथम किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर सूचित कर देना है|
  • इसके अलावा, आपको अपने खाते की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए, जैसे कि नए पासवर्ड और सुरक्षा सवाल तैयार करना|
  • इसके बाद आपको यह सूचना बैंक को भी देनी है, सूचना आपको लिखित सूचना के रूप में देना है या पासबुक गुम होने की एप्लिकेशन आपको बैंक को लिखना होगा|
  • इसके बाद आपको नई पासबुक के लिए भी आवेदन कर देना है|

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें in Hindi ?

यदि आपका पासबुक गुम हो गया है तो आपको संबंधित बैंक में एक एप्लिकेशन लिखना पड़ेगा, यह एप्लिकेशन आपको कुछ इस प्रकार लिखना है –

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक का नाम –

विषय :- पासबुक गुम हो गई है, नई पासबुक बनने के विषय में –

महोदय, 

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (आपका नाम) है, मेरी पुरानी बैंक पासबुक गुम हो चुकी है और मुझे एक नई पासबुक की आवश्यकता है (खाता नंबर) पासबुक न होने की वजह से मुझे कई समस्या आ रही है| 

अतः आपसे निवेदन है की मेरी नई पासबुक जल्दी से जल्दी बनवा देवे, इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा|

धन्यवाद 

दिनांक :

आपका नाम – (खाताधारक का नाम)

पता :

बैंक खाता नंबर :

बैंक पासबुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसें ?

  • यदि आपकी पासबुक गुम ही ओ गई है आप नई पासबुक के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम संबंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको बाद आपको पोर्टल पर Login करना होगा|
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन पासबुक आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको बैंक खाते का चयन करना होगा|
  • इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी को दर्ज कर देना है|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको एक पासबुक जारी करने की प्रक्रिया चालू हो जायेगी|
बैंक पासबुक गुम जाने पर क्या करे

पासबुक खो जाने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते है ?

आपकी पासबुक में आपके खाते की जानकारी होती है, इसी कारण से कोई व्यक्ति आपकी पासबुक का उपयोग करके आपके खाते से पैसे निकाल सकता है|

पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें in English ?

To

The Branch Manager, 

Name Of The Bank :-

Date : 

Subject :- Request For duplicate Passbook 

Respected Sir / Madam, I have a account in your bank. I have lost me passbook and Iam not able to find out my passbook so, I need a new passbook.

Thank You.

Your Sincerely 

Name : 

Mobile number 

Singnature : 

क्या पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन FIR करनी चाहिए?

जी हाँ आपकी पासबुक खो जाने की स्थिति में आप पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज भी करवा सकते है|

बैंक पासबुक गुम होने पर सबसे जरूरी काम?

यदि आपकी पासबुक कही गुम हो गई है तो आपको संबंधित बैंक को सूचित कर देना है तथा आपको पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर भी करवा लेनी है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment