[ यूटीएल सोलर इन्वर्टर 2024 ] UTL सौर इन्वर्टर कीमत, सोलर इन्वर्टर बैटरी, UTL 1kw, 2kw, 3kw solar panel, battery, panel price | UTL Solar Inverter Price List

यूटीएल सोलर इन्वर्टर :- UTL एक कंपनी है जिसका फुल फॉर्म Uni-Tubes Limited है यूटीएल सोलर इन्वर्टर एक भरोसेमंद ब्रांड है| सोलर पैनल, सोलर सिस्टम का आधार है तथा UTL क्वालिटी वाले सोलर पैनल के टॉप मैन्युफैक्चर में से एक है| वर्तमान समय में बिजली की बढ़ती हुई मांग के कारण और बिजली के बढ़ते दाम के कारण से सोलर इन्वर्टर तथा सोलर सिस्टम को बहुत महत्व दिया जा रहा है| 

यूटीएल-सोलर-इन्वर्टर
यूटीएल सोलर इन्वर्टर कीमत

यदि आप नया इन्वर्टर खरीदना चाहते है, तो आपको सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहिए| इस इन्वर्टर की बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता नही पड़ती है, यह सोलर ऊर्जा के माध्यम से चार्ज होता है| इसीलिए आपको भी सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहिए| आज के इस लेख में हम अपको सोलर इन्वर्टर से संबंधित जानकारी देंगे, जैसे की – यूटीएल सोलर पैनल क्या है? यूटीएल सोलर इन्वर्टर की विशेषताए? यूटीएल सोलर इन्वर्टर की कीमत 2kVA, 4kVA, 5kVA, 7.5kVA? UTL solar system का भरोसा? UTL Solar Inverter ki battery? आदि विषयों की जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –

यूटीएल सोलर पैनल क्या है ?

UTL Solar Panel एक प्रकार का सोलर पैनल है, जो की खास रूप से उन क्षेत्रों के लिए है जहां बिजली नही पहुंच पाती है तथा बिजली के कीमत अधिक होती है उन क्षेत्रों में आप सोलर पैनल लगवा सकते है| कंपनी कस्टमर की आवश्यकता को पूरा करने लिए 40 वाट से 400 वाट कैपेसिटी के सोलर पैनल पेश करती है|

यूटीएल सोलर इन्वर्टर की कीमत 2kVA, 4kVA, 5kVA, 7.5kVA?

यूटीएल सोलर इन्वर्टर की कीमत आपके इन्वर्टर पर निर्भर होती है की आप किस तरह का इन्वर्टर खरीद रहे है| इसके अलावा आप इन्वर्टर कहा से खरीद रहे है इस पर भी इन्वर्टर की कीमत निर्भर होती है-

Kilovolt AmpereSolar Inverter Price
2 kVA40 हजार रुपए से 50 हजार रुपए
4 kVA70 हजार रुपए से 90 हजार रुपए
5 kVA80 हजार रुपए से 1 लाख रुपए
7.5 kVA1.5 लाख से 2 लाख रुपए

यूटीएल सोलर इन्वर्टर की विशेषताए ?

  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तथा आपके क्षेत्र में बिजली समय पर नही रहती है, तो फिर आपको सोलर इन्वर्टर ही खरीदना है क्योंकि इस इन्वर्टर को बिजली की आवश्यकता नही होती है|
  • यूटीएल इन्वर्टर एक तरह का सोलर इन्वर्टर है जो बिजली शक्ति को DC से AC में बदलता है|
  • इससे न सिर्फ उपकरण का बचत किया जाता है, बल्कि यह प्रदान की जाने वाली ऊर्जा को अधिक उपयोगी बनाने में भी मदद करता है|
  • यूटीएल सोलर इन्वर्टर बहुत भारी लोड प्रबंधन कर सकता है|

UTL Solar Inverter कैसे काम करता है ?

जानकारी के लिए बता दे की, सोलर इन्वर्टर को बिजली की आवश्यकता नही होती है| आपको इसके लिए सोलर प्लेट को ऐसी जगह फिक्स करना होगा जहा अधिक मात्रा में धूप आ सके| यह सोलर प्लेट आ रही डीसी ऊर्जा को एकत्र करती है और इसे घर या कार्यालय के विद्युत संचार नेटवर्क (AC) से जुड़ता है| यह इनवर्टर ऊर्जा को बैटरी में स्टोर कर लेता है| बैटरी के माध्यम से आपके घर के बल्ब जलने लगेंगे|

यूटीएल सोलर पैनल इन्वर्टर कहाँ से खरीदें ?

यदि आपने नया यूटीएल सोलर पैनल इन्वर्टर खरीदने का मन बना लिए है तो, इसको खरीदने के लिए आपके पास दो विकल्प है| आप इस इन्वर्टर को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से खरीद सकते है| आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट, सोलरकार्ट जैसी वेबसाइट पर यूटीएल सोलर इन्वर्टर की खरीदारी कर सकते है| इसके अलावा आप बाजार जाकर कोई अच्छी इलेक्ट्रिकल शॉप पर जाकर भी यह इन्वर्टर खरीद सकते है|

https://twitter.com/Dushyan48872223/status/1361699475861823489?s=20

UTL Solar Inverter ki Battery ?

आप जितनी बड़ी बैटरी लेंगे, आप उतने लंबे समय तक इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है| आपको अपने अनुसार बैटरी का चयन कर लेना है| यदि आपको इसकी बैटरी की जानकारी नही है, तो आप तकनीकी विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकते है| यदि आप एक अच्छी बैटरी का चयन करते है तो आप 12V 100 Ah से 200Ah तक की बैटरी का चयन कर लेना है|

यदि आप लीथियम या लीड-एसिड वाली बैटरी खरीदते है तो, इसकी लाइफ भी काफी अच्छी हो सकती है| यह कम से कम 4 से 5 वर्ष आसानी से चल जाएगी, यदि हम इसके औसत वजन की बात करे तो इसका ओसत वजन 40 से 60 किलो के बीच हो सकता है| 

UTL Solar System का भरोसा ?

यूटीएल कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो सोलर पावर समाधानों की विनिर्माण और प्रदान करती है| इस कंपनी के उत्पादों में उच्च गुणवत्ता वाले सोलर इन्वर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल और संबंधित उपकरण शामिल है| इस कंपनी पर कई लोगो को अच्छा खासा भरोसा है, इसलिए, आप UTL Solar Systems के उत्पादों पर भरोसा कर सकते है|

यूटीएल पैनल की कितने वर्ष की गारंटी है?

यूटीएल पैनल की गारंटी इस बात पर भी निर्भर करती है की आप किस तरह का पैनल खरीद रहे है| यदि आप उच्च यूटीएल पैनल खरीदते है तो, आपको इसकी गारंटी लगभग 25 वर्ष तक की मिल सकती है| गारंटी की शर्तों और नियमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप UTL Solar Systems के वेबसाइट पर भी देख सकते है|

UTL इन्वर्टर बैटरी EMI पर मिलेगी?

यदि आपके पास UTL इन्वर्टर बैटरी खरीदने के लिए पूरे पैसे नही तो आप यह ईएमआई के रूप में भी आप आसानी से खरीद सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment