[ गोल्ड लोन कैसे मिलता है 2024 ] सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन देता है, कैसें मिलेगा, 10 ग्राम गोल्ड पर ब्याज दर, कैलकुलेटर | Gold Loan in Hindi

आज के समय दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के चलते, कई लोगो के पास आय का एक अधिक सोर्सेस (साधन) नही होने के कारण, उन्हें अपनी निजी जिंदगी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है| लोगों को पैसे की जरूरत पड़ने पर नगदी न होने के कारण से वह लोन का सहारा लेते है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की, लोन भी कई तरह के होते है, परंतु हम आपको बताएंगे सबसे सस्ता और आसान गोल्ड लोन कैसे मिलता है –

गोल्ड लोन कैसे मिलता है
गोल्ड लोन कैसे मिलता है

लोन के बदले में आपको किसी चीज को सिक्योरिटी के लिए बैंक को देना होता है, जिसके माध्यम से आपको बैंक लोन दे सके| गोल्ड लोन लेने से पहले आपको जानना चाहिए – जैसे, गोल्ड लोन क्या है? गोल्ड लोन ब्याज दर क्या रहेगी? गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर? गोल्ड लोन कैसे मिलता है? सोने पर लोन लेने के प्रमुख फायदें तथा नुकसान?

गोल्ड लोन क्या है?

गोल्ड लोन की उचित तथा सरल परिभाषा यह है की, सोने के आभूषण (गहने) सोने के सिक्के या सोने के बर्तन तथा सोने से निर्मित कोई चीज को बैंक के पास गिरवी रख कर दिया जाने वाला लोन ही गोल्ड लोन कहलाता है| यह गोल्ड लोन एक सिक्योरिटी लोन होता है, गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास 18 से लेकर 22 कैरेट तक का शुद्ध सोना होना चाहिए| आपकी जानकारी के लिए बता की बैंक कोई भी हो, बैंक 24 कैरेट सोने पर कभी लोन नही देती है तथा 24 कैरेट सोने को मंजूरी नही देती है|

गोल्ड लोन कितने दिन में मिल जाता है?

कितने दिनों में लोन मिल जाएगा कई निश्चित नही है, क्योंकि यह समय सभी बैंको के लिए अलग-अलग है| कई बैंक ऐसी भी होती है जो आपको तुरंत ही लोन दे देती है| कुछ बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स तथा गोल्ड की छानबीन करता है तथा यह प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लग जाता है| यानी इसका लोन कितने दिन में मिलेगा यह बैंक पर निर्भर करता है, आप बैंक से भी इसकी जानकारी ले सकते है, वो आपको इसकी सटीक जानकारी दे सकते है|

गोल्ड लोन कैसे मिलता है -सम्पूर्ण जानकारी ?

यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए आपके पास गोल्ड (सोना) होना चाहिए| सबसे पहले आपको गोल्ड को लेकर बैंक जाना होगा| गोल्ड लोन के लिए बैंक द्वारा आपके आभूषणों की जांच पड़ताल होगी इसके बाद आपको बैंक लोन मंजूरी दे देगी|

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

इसके अलावा बैंक आपसे आभूषणों की रसीद, डिक्लेरेशन फॉर्म, एड्रेस प्रूफ, केवाईसी दस्तावेज की मांग करेगा| इसके चलते आपको गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तो को पूरा करना होता है|

यह भी पढ़ें –

10 ग्राम गोल्ड में कितना लोन मिलेगा?

गोल्ड वजनलोन अमाउंट
1 ग्राम4000 से 5000 रुपए
10 ग्राम40,000 रुपए
50 ग्राम2 लाख रुपए
गोल्ड लोन कैसे मिलता है

गोल्ड लोन ब्याज दर क्या रहेगी ?

सभी बैंको का लोन ब्याज दर अलग-अलग रहता है, तथा इंडियन बैंक अपने ग्राहकों से गोल्ड लोन लेने के प्रोसेसिंग के तौर पर कुल लोन अमाउंट का 0.56% का चार्ज लगता है| यदि हम SBI बैंक की बात करे तो, यह बैंक अपने ग्राहकों से 7% से लेकर 7.45% प्रतिशत का ब्याज दर (इंटरस्ट रेट) लेती है|

गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर ?

सभी बैंको ने अपने ग्राहक की सुविधा हेतु लोन इंटरेस्ट रेट ई-कैलकुलेटर की सुविधा दे रही है| इस कैलकुलेट के माध्यम से आपको गोल्ड लोन अमाउंट तथा ब्याज दर और समय अवधि की मदद से आप आसानी से कुल इंटरेस्ट रेट निकाल सकते है| इससे आपको बता चल जाएगा की आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा| या कैलकुलेटर की सुविधा लगभग सभी बैंको में है|

गोल्ड लोन कैसे मिलता है
गोल्ड लोन कैसे मिलता है

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन देता है?

यदि आप सस्ता गोल्ड लोन लेना चाहते है, तो आपको फिर यूको बैंक से लोन लेना चाहिए, यूको बैंक एक प्राइवेट बैंक है, यह का ब्याज दर अन्य बैंको से काफी कम है| यूको बैंक का ब्याज दर 6 से 7.50% है इसके अलावा इस बैंक की गोल्ड लोन प्रोसेसिंग फीस 250 रुपए से 5000 रुपए तक की है जो अन्य बैंको की तुलना कम है| यह बैंक अपने ग्राहक को लोन प्रोसेसिंग फीस पर 1% का डिस्काउंट भी देती है|

एक पुरुष, गोल्ड पर लोन कैसे ले सकते हैं?

गोल्ड लोन पुरुष भी ले सकते है, इसके लिए आवेदक को बैंक की सभी आवश्यक सर्तो को मानना होगा| गोल्ड लोन के लिए बैंक आपसे कई दस्तावेज मांगेगी और गोल्ड की अच्छे से जांच पड़ताल करेगी उसके बाद ही आपको लोन अमाउंट दिया जाएगा|

गोल्ड लोन कैसे मिलता है
गोल्ड लोन कैसे मिलता है

गहनों पर गोल्ड लोन लेते समय प्रमुख सावधानियाँ ?

  • गोल्ड लोन लेने से पूर्व आपको लोन देने वाली बैंक या कंपनी द्वारा निर्धारित टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से समझ लेना है|
  • जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाहते है, उस बैंक के बारे में सभी जानकारी पहले से ही प्राप्त कर लेना चाहिए|
  • यदि आप लोन एक वर्ष के लिए ले रहे है तो, आपको लोन का भुक्तान 1 साल में ही करना होगा|

सोने पर लोन लेने के प्रमुख फायदें ?

  • गोल्ड लोन आपको आसानी से तथा कम समय में ही लोन मिल जाता है|
  • गोल्ड लोन पर ब्याज दर भी कम होती है|
  • गोल्ड लोन का उपयोग आप किसी भी प्रकार के कार्यों के लिए कर सकते है ,जैसे की सुरक्षित लोन या फिर आदि कार्यों में आप इसका उपयोग कर सकते है|
गोल्ड लोन कैसे मिलता है / गोल्ड लोन कैसे मिलता है

गोल्ड लोन के सबसे बड़े नुकसान क्या हो सकते है ?

  • यदि गोल्ड लोन चूकाने में असफल रहे तो, आपको अपने गहने से हाथ धोना पड़ सकता है|
  • यदि आप समय अवधि में लोन की किस्त नही भर पाते तो बैंक और वित्तीय संस्थानों के द्वारा आप पर अतरिक्त शुल्क जुर्माना के तौर पर लगाया जा सकता है|
  • गोल्ड लोन आपको अधिक समय के लिए दिया जाता है, आप अधिकतम 3 वर्षो के लिए ही यह लोन ले सकते है|
https://twitter.com/ETNowSwadesh/status/1615947498492956672?s=20&t=YFaiJFO5q18R0qerc-Bemg
गोल्ड लोन कैसे मिलता है

सबसे कम गोल्ड लोन ब्याज दर क्या हो सकती है?

सबसे कम ब्याज दर 6% से 7% के आस-पास हो सकती है, जो की आपको यूको बैंक दे रहा है और इसके साथ प्रोसेसिंग फीस पर भी 1% का डिस्काउंट दे रहा है|

बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है?

यदि आप अपना सोना एक वर्ष के लिए बैंक रखन चाहते है, तो आपको इसके लिए 0.50% का ब्याज मिलेगा और 2 वर्षो तक रखने के लिए आपको 0.55 तक ब्याज मिल सकता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment