बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई 2024 | Bank of Baroda ATM Card Apply Online

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें | बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कस्टमर केयर नंबर | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम चार्ज | बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम लोकेशन

बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई

एटीएम (Automated Teller Machine) कार्ड, जिसे आमतौर पर डेबिट कार्ड भी कहा जाता है, एक वित्तीय साधन है जिसका उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है| यह कार्ड बैंक खाता से जुड़ा होता है और खाते के बैलेंस से पैसे निकालने और खरीददारी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह कार्ड एक पिन (Personal Identification Number) के साथ आता है, जिसका उपयोग कार्ड के बारे में सत्यापित करने के लिए किया जाता है| इस लेख में, हम जानेंगे कि कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है –

प्रमुख बिंदु - देखे

एटीएम कार्ड क्या है?

एटीएम कार्ड, या एटीएम/डेबिट कार्ड, एक वित्तीय संचालन कार्ड होता है जिसका उपयोग ग्राहक अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और खरीददारी करने के लिए करते है |

Bank of Baroda ATM Card Highlight :-

आर्टिकलबैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई
बैंकBank of Baroda
वर्ष2024
लाभार्थीबैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक
आवेदन प्रक्रियाOnline / ऑफलाइन दोनों
ATM फॉर्म PDFClick Here
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई (BOB World App Se ATM Apply Kaise Kare Online)?

BOB बैंक के ग्राहक अब बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर की सहायता से BOB World App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टोल कर लेना है|
  • अब अपने 4 अंकों का Login PIN डालकर Login कर लेना है |
  • लॉग इन करने के बाद निचे की और आपको Cards का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर Click कर देना है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • जैसे ही आप Cards के ऑप्सन पर क्लिक करेगे आपके सामने कई प्रकार के कार्ड दिखाई देगे |
  • अब हम Physical Debit Card के लिए Apply Now के बटन पर क्लिक कर देगे |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • इसके बाद अपना अकाउंट नंबर (Saving, Current) सलेक्ट करके Done के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपका नाम, पता, अकाउंट संबधित जानकारी आपको देखने को मिलेगी |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • इसके बाद आपको Card Type सलेक्ट कर ok के बटन पर क्लिक कर देना है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • अब आपके ATM कार्ड संबधित इनफार्मेशन दी जाएगी इसे पढ़कर Continue के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको T&C को Accept करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • अब आपको एक बार वापस सभी जानकारी को चेक कर लेना है| यदि कोई प्रोब्लम है तो Edit पर क्लिक कर सुधार करके Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • इसके बाद आपको अपने Transaction PIN डाल देने है|
  • अब आपका ATM Card Successfully तरीके से Apply हो गया है यह आपके एड्रेस पर 7 से 15 दिनों के अंदर पहुच जाएगा |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई

नेट बैंकिग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई?

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अब आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नही अब आप घर बैठें इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से Online अप्लाई कर सकते हों –

  • सर्वप्रथम आपको Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है|
  • अब आपको Digital Products के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • यहां पर आपको Cards का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको Debit Cards के निचे Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमे अपनी पर्सनल जानकारी (नाम, मोबइल नंबर, Email id, राज्य, City, ब्रांच, PIN Code, Card Type, Verification Code) भर देनी है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई
  • अब T&C को Accept कर Submit के बटन पर Click कर देना है |
  • अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक Submit हो चूका है और आपको Reference ID मिल जाती जिससे आप अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस जाँच सकते है|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें (Bank of Baroda ATM Card Track)?

यदि आपने Bank of Baroda एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हो की आपका ATM Card अभी तक कहाँ पहुचा है तो आप निचे दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले Google में Speed Post लिखकर Search कर देना है|
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई
  • इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई
  • अब आप अपनी Reference ID डाल कर Captcha Code भर दे और Search के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आपके सामने ATM Card स्टेटस आ जाता है |

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें (Bank of Baroda ATM Card Application Form PDF)?

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको एक फॉर्म भरना होगा –

  • आवेदन फॉर्म आपको अपनी बैंक ब्रांच या फिर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर लेना है |
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लेना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-एटीएम-कार्ड-अप्लाई
  • जैसे – अकाउंट नंबर, आपका नाम, DOB, जेंडर, कार्ड का प्रकार, Address, City, PIN Code, मोबइल नंबर, Email ID व आपके हस्ताक्षर यह सब जानकारी भरने के बाद फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेज़ के साथ बैंक काउंटर पर जमा करा दें |
  • अब 7 से 10 के मध्य बैंक द्वारा आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर भेजे दिया जाएगा |

बैंक ऑफ बड़ौदा ATM कार्ड के फायदे (Bank of Baroda Debit Card Benefits)?

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड आपके वित्तीय जीवन को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाता है इसके कई लाभ होते है जैसे –

  • एटीएम कार्ड का मुख्य: लाभ यह है कि आप किसी भी समय और कहीं भी अपने खाते से पैसे निकाल सकते है|
  • एटीएम कार्ड का उपयोग दिन-रात (24×7) कभी भी किया जा सकता है, इससे आपको नकद प्राप्ति की व्यवस्था करने के लिए बैंक की समय सीमा का इंतजार नहीं करना पड़ता है|
  • एटीएम मशीनों से आप बैंक खाता संबंधित कई जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे कि बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, और पिन चेंज करना आदि |
  • आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीददारी करते समय भी कर सकते है, जिससे आपकी खरीददारी सुरक्षित और सुविधाजनक होती है|
  • एटीएम कार्ड पर लगे चिप और पिन सिस्टम सुरक्षित लेन-देन की सुनिश्चित करते है, जिससे आपके पैसे सुरक्षित रहते है|
  • एटीएम कार्ड का उपयोग विभिन्न भुगतानों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि रेस्टोरेंट, दुकान, होटल, गैस स्टेशन, और अन्य व्यापारिक स्थलों पर आसन भुगतान के लिए कर सकते है|
  • एटीएम कार्ड का उपयोग बैंक शाखा के बाहर के अन्य एटीएम मशीनों पर भी किया जा सकता है, जिससे आपको खाते की सुविधा कई जगहों पर मिलती है|

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम चार्ज (Bank of Baroda ATM Card Charges)?

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से आप एक माह के अंदर 5 से अधिक बार पैसे निकलते है तो आपको ₹20 + 18% GST चार्ज लगता है इसके अलावा आप किसी अन्य एटीएम से 3 से अधिक बार पैसे निकालते है, तो आपको ₹10 + 18% GST अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पड़ता है|

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कस्टमर केयर नंबर (Bank of Baroda ATM Customer Care Number)?

आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800 5700 (24X7) पर दर्ज करवा सकते है|

क्या एटीएम कार्ड के साथ एक्स्ट्रा चार्ज है?

जी हां, बैंक एटीएम कार्ड के उपयोग के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेते है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप उपर दी गयी जानकारी को पढ़े और BOB बैंक की नीतियों को समझें |

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आता है?

आमतौर पर, आपका ATM Card आवेदन करने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर आपको आपके पते पर कार्ड प्राप्त हो जाता है|

BOB एटीएम से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है?

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम से एक दिन में आपकी निकासी की सीमा आपके खाते के प्रकार पर निर्भर करती है सामान्य एटीएम कार्ड से आप एक दिन में ₹25,000 तक निकल सकते है |

क्या एटीएम कार्ड का पिन चेंज किया जा सकता है?

हां, आप अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा या आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी इसे बदल सकते है |

क्या मुझे एटीएम कार्ड के लिए BOB बैंक में खाता होना आवश्यक है?

हां, आपको एटीएम कार्ड के लिए BOB बैंक में खाता होना आवश्यक है ATM Card बैंक खाता से जुड़ा होता है| 

क्या एटीएम कार्ड खो जाने पर मैं उसे कैसे ब्लॉक कर सकता हूँ?

आप अपने एटीएम कार्ड को खो जाने पर BOB बैंक के ग्राहक सेवा को तुरंत सूचित कर सकते है और उनसे कार्ड ब्लॉक करवा सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

आज के इस लेख में हमने जाना की घर बैठें बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें व इससे संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है, हमे आशा है की यह लेख आपको पसंद आया होगा यदि इससे संबधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है |

Leave a Comment