[ किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे 2024 ] यहाँ जानें – जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस, नुकसान, फायदे | Kisto Par Mobail Kaise Le

किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे :- वर्तमान समय में मोबाइल बहुत ही आवश्यक हो गया है, आज भारतीय बाजारों में महंगे से महंगे मोबाइल उपलब्ध है| परंतु हमारे पास आय के साधन सीमित होने के कारण से हम अपनी जरूरतों को बड़ी ही मुश्किल से पूरा कर पाते है| यदि आप भी एक नया मोबाइल फोन लेने का सोच रहे है और आपके पास मोबाइल के पूरे पैसे नही है तो आप नया मोबाइल किस्त पर भी ले सकते है| 

किस्तों-पर-मोबाइल-कैसे-खरीदे

इस लेख में हम आपको जानकारी देगे की किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे जाते है| इससे संबधित विस्तार जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी जैसे की – किस्तों पर मोबाइल कैसे लें? किस्त पर मोबाइल लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट? किस्तों पर मोबाइल लेने के फायदे? कौन कौन सी कंपनी मोबाइल फाइनेंस करती है? आदि की विस्तार जानकारी आपको यहां मिलेगी –

किस्तों पर मोबाइल लेना है, किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे ?

यदि आप अपने लिए एक नया फोन खरीदना चाहते है ओर आपके पास पैसे नही है तो आप मोबाइल किस्त पर ले सकते है| किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए भी आपके पास कई विकल्प है| यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप मोबाइल किस्त पर ले सकते है| इसका उपयोग करने से एक लाभ और भी है, यदि आपने मोबाइल की सभी किस्त समय पर जमा कराते है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढेगा | 

यदि आप किस्त पर मोबाइल ले रहे है तो आपको उस कंपनी के नियम और शर्तो को ध्यान में रखना होगा| जैसे की कंपनी का ब्याज दर, किस्त की संख्या, कुल भुगतान, समय अवधि आदि की जानकारी प्राप्त कर लेना है|

किस्त पर मोबाइल लेने के लिए पात्रता ?

  • मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए|
  • लाभार्थी की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
  • आपके पास नियमित आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए|

किस्त पर मोबाइल लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. मोबाइल नंबर 
  4. बैंक डिटेल 
  5. पासपोर्ट साइज फोटो 
  6. बैंक पास बुक 

किस्तों पर मोबाइल लेने के फायदे ?

  • यदि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोबाइल खरीद रहे है तो आप घर बैठे ही अपना नया मोबाइल मंगवा सकते है|
  • यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है तो आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है|
  • किस्तों में आपको फाइनेंस कंपनी आसानी से आपका पसंदीदा मोबाइल उपलब्ध करवा सकती है|

किस्तों में मोबाइल कैसे खरीदें (पूरा प्रोसेस)?

  • नया मोबाइल लेने के लिए आपको बहुत सी कंपनी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से किस्त पर मोबाइल दे रही है|
  • फ्लिपकार्ड या एमोजोन से आप अपना नया मोबाइल ले सकते है|
  • ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ड या अमेजोन ऐप डाउनलोड कर लेना है|
  • इसके बाद अपको एप्लिकेशन खोल लेना है और सर्च बार में आपको मोबाइल का नाम सर्च कर लेना है|
  • जिसमे आप मोबाइल फोन की सभी डिटेल्स चेक कर सकते है|
  • जो मोबाइल आपको पसंद आए उसे आपको बाय कर लेना है|
  • इसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड, ईएमआई तथा Other UPI Apps, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से आप मोबाइल खरीद सकते है|

कौन-कौन सी कंपनी मोबाइल फाइनेंस करती है?

  • बजाज फाइनेंस 
  • Cholamandalam फाइनेंस 
  • Sundaram Finance
  • L& T फाइनेंस 
  • टाटा कैपिटल 

फोन खरीदने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए?

नया मोबाइल खरीदने के लिए आपको कोई निश्चित क्रेडिट कार्ड स्कोर की आवश्यकता नही होती है| व्यवसायों की नीतियों तथा आपकी भुगतान क्षमता के आधार पर यह निर्धारित होता है|

क्या मैं बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाला फोन फाइनेंस कर सकता हूं?

जी, हां आप बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाला फोन फाइनेंस कर सकते है| क्रेडिट हिस्ट्री आपको वित्तीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है| जी आपकी आर्थिक संभावनाओं को बताता है| आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की बिन हिस्ट्री वाले उत्पादन का ब्याज दर अधिक हो सकता है| फाइनेंस करवाने से पहले आपको उनकी नीतियां तथा शर्ते को समझ लेना है|

किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे

आईफोन 12 के लिए कितना डाउन पेमेंट?

यदि आप iphone खरीदना चाहते है और आपको डाउन पेमेंट की जानकारी चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की डाउन पेमेंट की राशि आपके चयनित वित्तीय संस्था तथा आपके क्रेडिट कार्ड के ऊपर निर्भर करता है| 

मोबाइल किस्त नही चुकाने पर क्या होगा ?

वर्तमान में समसेंग कंपनी एक ऐसी टेक्नोलोज लाई है, जिसमे यदि आप समय पर अपनी किस्त नही भरते है तो, सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपका मोबाइल फोन बंद हो जाएगा| यानी आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर कंपनी के कंट्रोल रहता है| इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है|

https://twitter.com/HotNSpot_Telco/status/1364289966977609729?s=20
किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे

क्या क्रेडिट कार्ड के बिना फोन खरीदना संभव है?

जी हाँ, आप बिना क्रेडिट कार्ड से नया मोबाइल खरीद सकते है क्योंकि इसके अलावा आपके आस कई विकल्प होते है जैसे की UPI Apps, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से आप मोबाइल खरीद सकते है|

जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस?

यदि आप जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपके क्रेडिट कार्ड का स्कोर उच्च होना चाहिए|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment