[ विद्युत परिपथ किसे कहते हैं 2024 ] जानिए इसके प्रकार, उपयोग, मुख्य घटक, विद्युत परिपथ का मात्रक | Electric Circuit in Hindi

विद्युत परिपथ के प्रकार | विद्युत परिपथ के घटक | विद्युत परिपथ किसे कहते हैं | बंद परिपथ किसे कहते है | खुला परिपथ किसे कहते है | शॉर्ट सर्किट परिपथ किसे कहते है | लीकेज परिपथ किसे कहते है | विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है |

विद्युत-परिपथ-किसे-कहते-हैं

आज हम जानेंगे की विद्युत परिपथ क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं और सभी प्रकारों के कार्य तो आइए जानते हैं विस्तार से सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी –

विद्युत परिपथ किसे कहते हैं?

विद्युत परिपथ एक ऐसा पथ है जिसे विद्युत धारा के सुगम प्रवाह के लिए तैयार किया गया बंद एवं पूर्ण मार्ग विद्युत परिपथ कहलाता है|

विद्युत परिपथ के मुख्य घटक क्या है?

विद्युत परिपथ बनाने के लिए मुख्य घटक निम्न प्रकार है-

  1. सप्लाई स्रोत – बैटरी, जनित्र इत्यादि |
  2. सुरक्षा युक्ति – फ्यूज, थर्मल-रिले इत्यादि | 
  3. नियंत्रक युक्ति – स्विच, सर्किट, ब्रेकर इत्यादि |
  4. उपभोक्ता युक्ति – बल्ब, ट्यूबलाइट, हीटर, फैन इत्यादि |
  5. चालक युक्ति – केबल, तार, बस-बार इत्यादि |

विद्युत परिपथ कितने प्रकार के होते है?

विद्युत परिपथ चार प्रकार के होते है जो निम्न है-

  1. बंद परिपथ (Closed Circuit)
  2. खुला परिपथ (Open Circuit)
  3. शार्ट परिपथ (Short Circuit)
  4. लीकेज परिपथ (Leakage Circuit)

बंद परिपथ (Closed Circuit) किसे कहते है?

जिस परिपथ में उपभोक्ता युक्ति में से विद्युत धारा प्रवाहित हो रही हो वह बंद परिपथ कहलाता है इस परिपथ में विद्युत धारा अपना मार्ग पूर्ण कर लेती है |

विद्युत-परिपथ-क्या-है
विद्युत परिपथ क्या है

खुला परिपथ (Open Circuit) किसे कहते है?

जिस परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है वह खुला परिपथ कहलाता है इसमें प्रतिरोध का मान अनंत होता है|

खुले परिपथ में संयोजक सीधे पर विद्युत वाहक बल तो विद्वमान होता है परंतु परिपथ खुला होने के कारण विद्युत धारा का मान शून्य हो जाता है|

विद्युत-परिपथ-क्या-है
विद्युत परिपथ क्या है

शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) परिपथ किसे कहते है?

किसी परिपथ में फेज व न्यूटल बिना किसी प्रतिरोध के आपस में संपर्क में आ जाए तो विद्युत धारा के प्रवाह का मान अनन्त हो जाता है तो यह परिपथ शार्ट परिपथ कहलाता है| इस परिपथ में प्रतिरोध का मान शून्य होता है|

विद्युत-परिपथ-क्या-है
विद्युत परिपथ क्या है

लीकेज (Leakage Circuit) परिपथ किसे कहते है?

किसी परिपथ में फेज तार चालक धातु, नम दीवार, अर्थ लाइन इत्यादि को स्पर्श करने लगे और विद्युत धारा का पूर्ण अंश उपभोक्ता युक्ति तक न पहुंच पाए तो ऐसे परिपथ को लीकेज परिपथ कहलाते है|

महत्वपूर्ण तथ्य –

  • किस परिपथ में विद्युत धारा का मान अनंत होता है – शॉर्ट सर्किट परिपथ
  • किस परिपथ में प्रतिरोध का मान अनंत होता है – ओपन सर्किट परिपथ
  • स्विच को कौनसी एसेसरीज के रूप में वर्गीकृत किया गया है – कंट्रोलिंग
  • विद्युत उपसाधनों के सिरे किसके बने होने चाहिए – पीतल
  • सीलिंग रोज का इस्तेमाल किस की आपूर्ति के लिए किया जाता है – प्रदीप्ति दीप

सीढियों की वायरिंग के लिए किस स्विच का प्रयोग किया जाता है ?

सीढियों की वायरिंग के लिए द्वि मार्गी स्विच का प्रयोग किया जाता है|

विद्युत परिपथ के प्रकार?

विद्युत परिपथ मुख्यत: 4 प्रकार के होते है –
1. बंद परिपथ
2. खुला परिपथ
3. शार्ट परिपथ
लीकेज परिपथ

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment