[ वाटमीटर क्या है 2023 ] जानिए इसके प्रकार | कनेक्शन | डायग्राम | प्राइस एवं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी – Wattmeter In Hindi

वाटमीटर क्या है | वाटमीटर कितने प्रकार | वाटमीटर सर्किट डायग्राम | शक्ति मापन की विधियां | डिजिटल वाट मीटर प्राइस | दो वाट मीटर के द्वारा मापन विधि | तीन वाट मीटर के द्वारा मापन विधि |

वाटमीटर-क्या-है

आज हम बात करने जा रहे है वाटमीटर क्या होता है और यह कैसे काम करता है आज हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे –

वाटमीटर क्या है ?

वाटमीटर वह उपकरण है जो विद्युत शक्ति को मापने के लिए उपयोग किया जाता है तथा यह शक्ति को वाट में मापता है इसमें विद्युत गतिकीय प्रभाव प्रयुक्त किया जाता है |

वाटमीटर कितने प्रकार के होते है ?

वाटमीटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते है – 

  1. डायनेमोमीटर वाट मीटर (Dynamometer wattmeter)
  2.  इंडक्शन वॉट मीटर (induction wattmeter)
  3.  स्थिर वैद्युत वॉट मीटर (Electrostatic wattmeter) 

डायनेमो वाटमीटर:-

यह एक मूविंग कोयल यंत्र होता है इसमें दो कुंडलियां प्रयोग की जाती है प्रेशर कोयल/मूविंग क्वायल जो तांबे के पतले तार से बनी होती है दूसरी करंट कोयल जो तांबे के मोटे एनेमल्ड तार से बनी होती है इसे करंट कोयल या स्थिर कोयल भी कहते है |

  1. इस यंत्र का पैमाना अनुपातिक होता है |
  2. इस यंत्र का उपयोग AC अथवा DC स्रोत पर समान रूप से किया जा सकता है |
  3. इस यंत्र का उपयोग वोट मीटर के रूप में किया जा सकता है परंतु एम्पियर मीटर के रूप में नहीं क्योंकि यंत्र की मूविंग क्वायल में से विद्युत धारा की अधिक मात्रा प्रवाहित नहीं की जा सकती |
  4. फ्रीक्वेंसी परिवर्तन से यंत्र के पाठ्यक में त्रुटि आ सकती है |

इंडक्शन वाटमीटर:-

इस यंत्र में दो विद्युत चुंबक का प्रयोग किया जाता है जिन्हें प्रेशर कोयल तथा करंट कोयल से उत्तेजित किया जाता है दोनों विद्युत चुंबक के बीच एलुमिनियम धातु की एक वृत्ताकार चकती दो ज्वैल्ड बिल्डिंग पर आलम्बित दूरी पर जुड़ी होती है नियंत्रक टार्क पैदा करने के लिए दूरी के साथ दो बाल-कमानिया लगाई जाती है |

  1. इंडक्शन सिद्धांत पर आधारित होने के कारण इस यंत्र का उपयोग केवल एसी परिपथो में किया जा सकता है |
  2.  इस यंत्र में अवमंदन के लिए प्रथक से कोई व्यवस्था नहीं की जाती क्योंकि एलुमिनियम की चकती में पैदा हुई एडी करंट स्वत: ही एडी धारा अवमंदन बल भी उत्पन्न करती रहती है |
  3. अधिक वोल्टेज पर अधिक धारा वाले परिपथो में वाज मापने के लिए इस यंत्र के साथ करंट ट्रांसफॉर्मर एवं पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किया जाता है |
वाटमीटर-क्या-है
वाटमीटर क्या है

वाटमीटर के द्वारा शक्ति मापन की विधियां कौन-कौनसी है?

वाटमीटर के द्वारा शक्ति मापन की विधियां निम्न है –

एक वाटमीटर के द्वारा मापन विधि –

एक वाट मीटर पद्धति का प्रयोग तीनों फेजो में संतुलित भार पर शक्ति मापन के लिए किया जाता है |

दो वाट मीटर के द्वारा मापन विधि –

दो वाट मीटर पद्धति का प्रयोग थ्री फेज प्रणाली में संतुलित व असंतुलित भार पर शक्ति मापने के लिए किया जाता है |

तीन वाट मीटर के द्वारा मापन विधि –

तीन वाट मीटर पद्धति का प्रयोग तीन फेज प्रणाली में सभी फेज असंतुलित अवस्ता पर शक्ति मापने के लिए किया जाता है |

महत्वपूर्ण प्रश्न –

  1. विद्युत शक्ति मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है – वाटमीटर
  2. वाट मीटर किस तरह का उपकरण है – संकेतक यंत्र
  3. वॉट मीटर में कौनसा प्रभाव प्रयुक्त किया जाता है – विद्युत गतिकीय प्रभाव
  4. इलेक्ट्रोडायनेमोमीटर यंत्र क्या मापता है – एसी और डीसी
  5. डायनेमो वाट मीटर में निश्चित कुंडली क्या है – विद्युत कुंडली

वाटमीटर सर्किट डायग्राम ?

वाटमीटर-क्या-है
वाटमीटर क्या है

डिजिटल वाट मीटर प्राइस क्या है?

डिजिटल वाटमीटर प्राइस लगभग 3500 से लेकर अधिकतम 20,000 तक होती है| अधिक जानकारी के लिए – click करे

वाट मीटर से क्या नापते है?

वाट मीटर का उपयोग विद्युत शक्ति को मापने के लिए किया जाता है तथा यह शक्ति को वाट में मापता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment