[ विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है 2024 ] प्रकार, उपयोग | Electric Measuring Instruments

विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है | विद्युत मापक यंत्र के प्रकार | मापक यंत्र में त्रुटियां | एमीटर क्या मापता है | मल्टीमीटर किसका मापन करता है | विद्युत धारा मापक यंत्र | गैल्वेनोमीटर क्या मापता है |

विद्युत-मापक-यंत्र-किसे-कहते-है
विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है

विद्युत मापक यंत्र एक उपकरण है जो विद्युत आपूर्ति या उपभोक्ता द्वारा उपयोग किए जाने वाली विद्युत की माप करने के लिए उपयोग किया जाता है। विद्युत मापक यंत्र विद्युत ऊर्जा के विभिन्न प्रकारों को मापने में सक्षम होते है, जैसे कि वोल्टेज, विद्युत धारा, शक्ति, विद्युत ऊर्जा आदि| आइए जानतें है इसके दोष व इसके प्रकार एवं मापक यंत्र से संबंधित संपूर्ण जानकारी –

प्रमुख बिंदु - देखे

विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है?

वह मापक यंत्र जो विद्युत राशि को मापता है वह विद्युत मापक यंत्र कहलाता है |

विद्युत मापक यंत्र कितने प्रकार के होते है?

विद्युत मापक यंत्र दो प्रकार के होते है – 

  1. एनालॉग मापक यंत्र
  2. डिजिटल मापक यंत्र

एनालॉग मापक यंत्र सतत मान दर्शाता है जबकि डिजिटल मापक यंत्र असतत मान दर्शाता है |

मापक यंत्रों का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जाता है –

  1. निर्माण मानक
  2. प्रकार्य 
  3. मापी यंत्रों पर धारा का प्रभाव 

मुख्यतः मापक यंत्रों का निर्माण मानक के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है |

इसके अनुसार मापक यंत्र दो प्रकार के होते है –

  1. निरपेक्ष मापी यंत्र :- इन मापक यंत्रों में मापी जाने वाली संख्या का मान विक्षेपण और मापक यंत्र (स्थिरंक) के पदों में होती है जैसे- गाड़ी में संकेतक कागज पर अंकित स्थित मान को दर्शाता है और टेंनजेन्ट गैल्वेनोमीटर (स्पर्श जा गैल्वेनोमीटर) इस मापक यंत्र में धारा की मान की गणना करने के लिए उत्पन्न विक्षेपण, अर्धव्यास, प्रयुक्त तार में चक्रों की संख्या पृथ्वी के क्षैतीज घटक (चुंबकीय क्षेत्र) इत्यादि काम में लिया जाता है| इनका प्रयोग केवल मानक प्रयोगशालाओं में ही होता है |
  2. द्वितीयक मापक यंत्र : यह मापक यंत्र तीन प्रकार के होते है –

1. सूचक मापक यंत्र

2. समकालीक मापक यंत्र

3. अभीलेखन मापक यंत्र

1. सूचक मापक यंत्र (Indicating) :- यह मापक यंत्र धारावाहिक विभव के तत्कालिक मान को दर्शाता है |

जैसे- अमीटर, वोल्टमीटर

2. समकालीक मापक यंत्र (Integrating) :- यह कुल मान को एक साथ दर्शाता है | 

जैसे- एनर्जी मीटर (KWH) इस प्रकार के मीटर में मान जुड़ता जाता है |

3. अभीलेखन मापक यंत्र (Recording) :- यह एक निश्चित अवधि में मापीत संख्या को आरेख (ग्राफ) दर्शाता है | 

जैसे- रिकॉर्डिंग वाट मीटर, रिकॉर्डिंग वोल्ट मीटर 

विद्युत मापक यंत्र में प्रयुक्त विद्युत धारा के प्रभाव :-

  1. चुंबकीय प्रभाव
  2.  उष्मीय प्रभाव
  3.  रासायनिक प्रभाव
  4.  स्थिर विद्युत चुंबक प्रेरण प्रभाव

मापक यंत्र के टॉर्क :-

विक्षेपण टॉर्क (Defelecting Torque) :-

यह टॉर्क मापक यंत्र के चल निकाय (संकेतक) को शून्य स्थिति से गति देता है यह बल चुंबकीय, उष्मीय और रासायनिक प्रभाव के द्वारा विकसित किया जाता है |

विद्युत-मापक-यंत्र-किसे-कहते-है
विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है

नियंत्रक टॉर्क (Controling Torque) :-

यह विक्षेपण के विपरीत दिशा में होता है तथा इसके द्वारा संकेतक को विक्षेपण के अनुसार एक बल प्रदान किया जाता है और जब मापक यंत्र को शून्य स्थिति में लाता है |

यह टॉर्क दो प्रकार के होते है-

1. गुरुत्वीय नियंत्रण टॉर्क –

  • यह संकेत तक के विपरीत दिशा में समायोजित भार जोड़ दिया जाता है |
  • जिससे गुरुत्वाकर्षण प्रभाव को निरस्त कर दिया जाता है |
  • इस प्रणाली का प्रयोग करने में मापक यंत्र को ऊर्ध्वाधर स्थिति में रखना आवश्यक होता है |

2. स्प्रिंग नियंत्रक टॉर्क – इसमें नियंत्रक के लिए स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है यह स्प्रिंग फास्फोरस ब्रोंज या बेरिलियम तांबे की बनी होती है |

स्प्रिंग के मुख्य गुण :- 

  1. स्प्रिंग चुंबकीय प्रभाव से मुक्त होना चाहिए अर्थात अचुंबकीय
  2. लघु ताप गुणांक
  3. उच्च विशिष्ट प्रतिरोधक
  4. शिथिलता के उच्च प्रतिरोध

गुरुत्वीय नियंत्रण प्रणाली की तुलना में स्प्रिंग नियंत्रण प्रणाली का अधिक प्रयोग किया जाता है क्योंकि मापक यंत्र को किसी भी स्थिति में काम में ले सकते है तथा चल कुंडली में धारा को अंदर आने व बाहर जाने वाली जाने में सहायक होती है |

अवमंदक टॉर्क (Damping Toque) :-

यह संकेतक में होने वाले कंपन को समाप्त करता है |

यह टॉर्क तीन प्रकार का होता है –

  1. वायु अवमंदक प्रणाली :- इसमें एक एयर पिस्टन प्रयोग में लिया जाता है जिसे संकेतक में अंतिम भाग को उससे संयोजित कर दिया जाता है और वायु के कारण यह संकेतक धीमी गति पर चलने लगता है |
  2. भंवर धारा अवमंदक प्रणाली :- इसमें तांबे या एलुमिनियम की बनी एक चकती जोड़ी जाती है  जब संकेतक चलता है तो चकती भी चलती है चकती स्थाई चुंबक के बीच चलती है जिससे भंवर धारा प्रेरित होती है और लेन्ज के नियम के अनुसार भंवर धारा द्वारा उत्पन्न फ्लक्स चकती की गति का विरोध करता है |
  3. द्रव अवमंदक प्रणाली :-

मापक यंत्र में त्रुटियां :-

युक्ति त्रुटि (Device Error) :-

यह त्रुटि सावधानी रहित सम्मिलित त्रुटि तथा इसको प्रयोग में लेते समय आभासी स्थितियों के कारण होती है |

प्रभाव त्रुटि :-

यह त्रुटियां पर्यावरण के प्रभाव जैसे- आद्रता, ताप दोलन, विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्र के कारण होती है |

कुंजियन त्रुटियां (Switching Error) :-

इसमें विद्युत संयोजन के गलत चयन के कारण त्रुटि होती है |

मानव त्रुटियां :-

यह त्रुटि रीडिंग लेते समय कोण के देखने में तथा अशाकंन के गलत मापन में उपयुक्त होती है |

वोल्ट मीटर क्या मापता है?

वोल्ट मीटर वोल्टेज मापता है वोल्ट मीटर की माप सीमा बनाने के लिए वोल्टेज के श्रेणी क्रम में उच्च मान का प्रतिरोध लगाया जाता है |

एमीटर क्या मापता है?

एमिटर विद्युत धारा मापता है एमीटर की माप सीमा बढ़ाने के लिए एमीटर के समांतर क्रम में न्यूनतम मान का प्रतिरोध लगाया जाता है |

गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?

गैल्वेनोमीटर विद्युत धारा को मापता है यह विद्युत धारा को माइक्रोएम्पीयर में मापता है इसका उपयोग विद्युत धारा की स्थिति व अनुपस्थिति को दर्शाने में किया जाता है |

विद्युत-मापक-यंत्र-किसे-कहते-है
विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है

ओम मीटर क्या मापता है?

  • यह चालक का प्रतिरोध मापता है अज्ञात प्रतिरोध हमेशा उस्मान से निम्न मान की ओर मापा जाता है |
  • प्रतिरोध को सदैव परिपथ से अलग करके मापा जाता है |
  • यदि ओम मीटर अनंत दर्शाता है तो विद्युत परिपथ खुला परिपथ है |

मैगर द्वारा क्या मापा जाता है?

  • इसे अर्थ टेस्टर तथा इंसुलेटर टेस्टर भी कहते है |
  • इसके द्वारा पृथ्वी का प्रतिरोध मापा जाता है |
  • पृथ्वी का प्रतिरोध अनंत होता है |
  • अर्थ के इलेक्ट्रोड का प्रतिरोध शून्य होता है |
  • अर्थिंग का प्रतिरोध शून्य तथा विभव भी शून्य होता है एवं धारा का मान अधिकतम होता है |
  • यह डीसी जनित्र का सिद्धांत पर कार्य करता है |
  • मैगर में नियंत्रण आघूर्ण कोयल के द्वारा प्रधान किया जाता है |
  • यह प्रतिरोध को मेगा ओम में मापता है तथा मेंगर में तीन कोयल होती है दो मापन के लिए और एक कंट्रोलिंग के लिए |

मल्टीमीटर किसका मापन करता है?

  • मल्टीमीटर को AVO मीटर भी कहते है यह एसी और डीसी दोनों मापता है इसके द्वारा आवर्ती नहीं मापी जा सकती है |
  • इसमें 9 वोल्ट की डीसी बैटरी अनिवार्य होती है इसके बीच में एक सिलेक्टर स्विच होता है |
A = Ameter
V = Voltmeter
O = Ohm meter
विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है

आवर्ती मीटर क्या मापता है?

  • यह आवर्ती को मापता है यह AC पर कार्य करता है या विभव में होने वाले परिवर्तन से प्रभावित रहता है |
  • यह आधे चक्कर से कम फ्रीक्वेंसी के अंतर को नहीं दर्शाता है |

वाट मीटर द्वारा क्या मापा जाता है?

वाट मीटर द्वारा शक्ति का मापन किया जाता है |

यह तीन प्रकार के होते है –

  1. इंडक्शन टाइप 
  2. डायनेमो टाइप 
  3. स्थिर वैद्युतिक प्रकार

विद्युत धारा का मापक यंत्र क्या है?

विद्युत धारा का मापक यंत्र एक उपकरण है जो विद्युत धारा को मापने में मदद करता है| इसे एम्पीयरमीटर के नाम से भी जाना जाता है|

ऊर्जा मीटर (KWH) क्या है?

1. यह समाकलित प्रकार के द्वितीयक मापक यंत्र होता है इसमें क्रिपिंग दोष होता है |
2. जब कम लोड बिना लोड पर भी चकती घूर्णन करती है तो उसे क्रिपिंग दोष कहते है |
3. क्रिपिंग दोष को दूर करने के लिए चकती में छिद्र किए जाते है चकती एलुमिनियम की बनी होती है |
4. उर्जा मीटर में डिस्क के कंपन को रोकने के लिए एड्डी करंट की डैंपिंग को काम में लिया जाता है |

यह भी पढिए –

विद्युत मापक यंत्र किसे कहते है

Leave a Comment