यूको बैंक में खाता कैसे खोलें 2024 | UCO Bank Zero Balance Account Opening Online

यूको बैंक में खाता कैसे खोलें :- यदि आप भी नया खाता खुलवाना चाहते हो तो भारत में सबसे भरोसमंद यूको बैंक में अपना अकाउंट खुलवाकर कई सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते हो, यूको बैंक को भारत के पुराने बैंको में गिना जाता है| यह बैंक 78 से अधिक वर्षो से काम कर रहा है तथा भारत में सबसे भरोसमंद बैंक में से एक बन गया है| यूको बैंक अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, जैसे कि संचय खाते, व्यक्तिगत और व्यवसायिक ऋण, क्रेडिट कार्ड, निवेश सलाह, ऑनलाइन बैंकिंग, फॉरेक्स ट्रेडिंग आदि सेवाएं प्रदान करता है|

यूको-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें

आज का यह लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको यूको बैंक में खाता कैसे खोलें इससे संबंधित जानकारी देंगे जैसे की – यूको बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है? यूको बैंक में खाता खोलने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट? यूको बैंक में खाता खुलवाने के लिये पात्रता? यूको बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन? यूको बैंक बचत खाते की ब्याज दर? आदि की संपूर्ण जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

यूको बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

यूको बैंक का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है, वर्तमान समय में इस बैंक की 3 हजार से अधिक शाखाएं है तथा 2,550 से अधिक एटीएम है|

यूको बैंक में खाता खुलवाने के लिये पात्रता?

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए तथा आवेदक के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • यदि आवेदक नाबालिक है तो, अकाउंट उनके माता पिता के आधार पर ओपन किया जा सकता है|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

यूको बैंक में खाता खोलने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 

यूको बैंक में कितने प्रकार के खाते है?

यदि आप यूको बैंक में खाता है या फिर खाता खुलाना चाहते है, तो आपको इस बैंक के खाते के प्रकार की जानकारी होना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • व्यापार खाता
  • बचत खाता
  • सावधि जमा खाता 
  • करंट खाता
  • आवर्ती जमा खाता 
  • चालू खाता 
  • निजी खाता
  • नृभविता खाता

यूको बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन (Open UCO Bank Account Online)?

  • यदि आप यूको में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है तो आपको इसके लिए सर्वप्रथम बैंक की ऑफिसियल एबसाइट पर जाना होगा|
यूको-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
यूको-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेग|
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी दर्ज कर देना है|
यूको-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
यूको बैंक में खाता कैसे खोलें
  • इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज Upload करना होगा|
  • आप अपने दस्तावेज बैंक शाखा जाकर भी जमा कर सकते है|
  • इस तरीके से आप आसानी से ऑनलाइन अकाउंट घर बैठे ही खोल सकते है|

यूको बैंक जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलना (UCO Bank Zero Balance Account Opening Online)?

  • यदि आप यूको बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवाना चाहते है तो, इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको Savings Account का चयन करना होगा|
  • फिर आपको बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकांट के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने जीरो बैंक खाता का फॉर्म खुल जाएगा|
  • इसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा|
  • अपनी जानकारी की जांच करें और सही बताएं|
  • फॉर्म सही रूप से भरने के बाद, ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आवेदन करें|
  • आपको अपनी आवेदन पत्र के साथ बैंक में जाना होगा और जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए|
  • जब आपके दस्तावेज सत्यापित हो जाएंगे, तब बैंक आपको एक जीरो बैलेंस खाता खोलने की जानकारी और पासवर्ड देगा|

यूको बैंक बचत खाते की ब्याज दर?

जानकारी के अनुसार, यूको बैंक द्वारा अपने बचत खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर कुछ आई प्रकार है इसकी जानकारी नीचे साझा की गई है –

राशि ब्याज दर 
25 लाख रुपए तक 3.50% प्रति वर्ष 
25 लाख रुपए से अधिक 4% प्रति वर्ष 

यूको बैंक आईएफएससी कोड?

आपकी जानकारी के लिए बता, की आईएफएससी का फुल फॉर्म इंडियन फाइनल्शियल सिस्टम कोड होता है| यूको बैंक का आईएफएससी कोड UCBN0*** होता है, जहाँ “*” यूको बैंक के विभिन्न शाखाओं के लिए अंकों का एक विशिष्ट सिरे को दर्शाता है|

यूको बैंक में खाता खुलवाने के लाभ?

  • यूको बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सुविधा, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन फंड ट्रांसफरआदि सुविधा यह बैंक अपने ग्राहक को देता है|
  • यूको बैंक अपने ग्राहकों को उच्च ब्याज दर प्रदान करता है| 
  • यूको बैंक का व्यापक शाखा नेटवर्क देश के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध है|
  • सेविंग अकाउंट एफडीआईसी बीमित होता है|
  • फ्री चेक बुक मिलती है|
  • सेविंग अकाउंट के साथ फ्री एटीएम कार्ड मिलता है|

यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर?

यदि आप यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको 1800-274-0123 / 1800-274-0110 / 033-4455-7755 दिए गए नंबर कॉल करना होगा| 

UCO बैंक बचत बैंक खाते के नियम?

  • बचत खातों में न्यूनतम खाते शेष राशि की आवश्यकता नहीं होती है|
  • आपके पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
  • आप अपने बचत खाते को इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है|
  • अधिकतम ब्याज दर आमतौर पर बचत खातों में उपलब्ध होती हैं जो वर्तमान समय पर यूको बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है|

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर?

या दी आपको यूको बैंक से संबंधी कोई समस्या है तो आपको दिए गए 1800-274-0123 कस्टमर नंबर पर कॉल करना होगा| यह नंबर एक टोल फ्री नंबर होगा|

यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यूको बैंक एक सरकारी बैंक है, यह बैंक केंद्र सरकार के तहत कार्यरत है|

यूको बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

यूको बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि भिन्न-भिन्न खातों के लिए अलग-अलग हो सकती है| सामान्य बचत खाते में न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये होती है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment