कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले 2024 | Kotak Mahindra Bank Open Account

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले :- यदि आप भी एक नया खाता खुलवाना चाहते है, जो कम समय में चालू हो जाए तो फिर आपको कोटक महिंद्रा बैंक में ही खाता खुलवाना चाहिए| कोटक महिंद्रा बैंक निजी बैंक है, इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है| इस बैंक में आप केवल 5 से 10 मिनट में ही अपना खाता खुलवा सकते है, इसके साथ आप तुरंत अपना बैंक अकाउंट भी एक्टिव करवा सकते है| 

कोटक-महिंद्रा-बैंक-में-खाता-कैसे-खोले

आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको “कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले” इससे जानकारी देंगे जैसे की- कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिये जरूरी दस्तावेज और योग्यता? कोटक महिंद्रा बैंक खाते के प्रकार? कोटक महिंद्रा बैंक हेल्पलाइन नंबर? कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर? कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले? आदि की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –

कोटक महिंद्रा बैंक क्या है?

जानकारी के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक एक भारतीय बैंक है जिसे वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था| कोटक महिंद्रा बैंक को एक सहायक फाइनेंशियल संस्थान माना जाता है, जिसने पिछले कुछ दशकों में कई भारतीय का विश्वास हासिल किया है| कोटक महिंद्रा बैंक भारत में विभिन्न वित्तीय उत्पादों की पेशकश करता है जैसे कि- बचत खाते, वित्तीय सलाह, निवेश बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, लोन, विदेशी मुद्रा और अन्य वित्तीय सेवाएं यह बैंक उपलब्ध करता है|

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिये योग्यता ?

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए, आवेदक के पास स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास केवाईसी दस्तावेज होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने मोबाइल नंबर भी होने चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिये जरूरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले

कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे?

  • यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक खाता खुलवाते है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका अकाउंट कम समय में खुल जाएगा|
  • खाता तुरंत एक्टिव भी हो जाएगा|
  • खाता ऑनलाइन माध्यम द्वारा आसानी से खोल सकते है|
  • यह बैंक अपने ग्राहक को अच्छा ब्याज भी देती है|
  • इसके अलावा यह अपने ग्राहक को कई सुविधा प्रदान करता है जैसे की – नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, विदेशी मुद्रा कार्ड आदि सुविधा अपने ग्राहकों को देता है|

कोटक महिंद्रा बैंक में कितने प्रकार के खाते है?

यदि आपने भी कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाने का मन बना लिया है तो, जब आप खाता खुलवाने जाएंगे तो आपके सामने कई खाते के विकल्प होंगे जिसकी जानकारी नीचे साझा की गई है-

  • बचत खाता
  • चलता खाता
  • नृवाचन खाता
  • व्यापार खाता
  • मुद्रा खाता

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले (ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग)?

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे खाता खोलना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

कोटक-महिंद्रा-बैंक-में-खाता-कैसे-खोले
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Open Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा|
कोटक-महिंद्रा-बैंक-में-खाता-कैसे-खोले
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको, पूछे गए दस्तावेज को Upload करना होगा|
कोटक-महिंद्रा-बैंक-में-खाता-कैसे-खोले
  • फॉर्म भरने के बाद, आपको दिए गए ऑनलाइन पेमेंट विकल्प का उपयोग करके एक नि:शुल्क अकाउंट खोलने के लिए भुगतान करना होगा।

कोटक महिंद्रा बैंक आईएफएससी कोड क्या है?

जानकारी के लिए बता, दे की आईएफएससी कोड का फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) होता है, कोटक महिंद्रा बैंक का IFSC कोड KKBK है|

कोटक महिंद्रा बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

कोटक महिंद्रा बैंक में सभी कई तरह के खाते होते है तथा सभी खाते के लिए मिनिमम बैलेंस अलग-अलग होते है| यदि आप इस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते है तो, इसके लिए मिनिमम 5 हजार रुपए होते है तथा करेंट अकाउंट में 10 हजार रुपए होते है|

कोटक बैंक में अधिकतम कितना पैसा रख सकते हैं?

यदि आपका अकाउंट कोटक बैंक में है तो आपके मन में एक प्रश्न तो आवश्य ही उठत होगा की इस बैंक अकाउंट में अधितम कितने रुपए रख सकते है हालांकि, आपके खाते प्रकार और आपके लेनदेन के आधार पर विभिन्न शर्तें लागू हो सकती है| इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा से संपर्क करें और अपने खाते से संबंधित अधिक जानकारी लें|

कोटक महिंद्रा बैंक हेल्पलाइन नंबर?

यदि आपको कोटक महिंद्रा बैंक से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है –

  • खाताधारक उपभोक्ता हेल्पलाइन:- 1860 266 2666 
  • इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए हेल्पलाइन:- 1860 266 2666
  • समस्याओं के लिए हेल्पलाइन:- 1800 209 5600

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो वित्तीय सेवाओं को प्रदान करता है, इसे भारतीय बैंकों की एक निजी निगम के रूप में पंजीकृत किया गया है|

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक कौन है?

कोटक महिंद्रा बैंक का मालिक और अध्यक्ष उद्योगपति उदय कोटक है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment