[ यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें 2024 ] जानिए 5 आसन तरीके | UCO Bank Statement PDF Download

UCO Bank statement online | UCO Bank statement PDF password | UCO Bank statement missed call | यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | How to open UCO Bank statement PDF password | UCO Bank ka Statement kaise Nikale | UCO statement number

यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें

यूको बैंक एक विश्वसनीय बैंक है जो अपने खाताधारकों को बदलते समय के साथ कई ऑनलाइन सुविधाए भी प्रदान करता है| आज हम इस लेख के माध्यम से जानेगे की घर बैठे यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें, इसके विभिन्न तरीकों और नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे –

यूको बैंक स्टेटमेंट क्यों चाहिए?

यूको बैंक स्टेटमेंट आपको आपके खाता संबंधी विवरणों का संक्षेप में जानकारी प्रदान करता है| इससे आप अपनी खर्च, जमा, निकासी, और लेन-देन, ब्याज दर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

बैंक स्टेटमेंट आपको वित्तीय स्थिति को मापने में मदद करता है और आपके बैंकिंग गतिविधियों को समझने में सहायता प्रदान करता है|

यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें (UCO Bank Ka Statement Kaise Nikale)?

यूको बैंक स्टेटमेंट आप ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से निकाल सकते हो जिसकी विस्तार से जानकारी निचे दी गई है –

1. SMS द्वारा यूको बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें?

UCO बैंक की एसएमएस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर से “UCOBAL <mPIN>” लिखकर 56161 मेसेज करना होगा, Messages भेजने के कुछ समय बाद बैंक द्वारा आपके पास एक मेसेज आएगा उसमे पिछले 5 Translations का विवरण देखने को मिलेगा|

यह भी जरूर पढ़ें –

2. मोबाइल बैंकिंग द्वारा यूको बैंक की स्टेटमेंट निकाले?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर की सहायता से अपने मोबाइल में UCO mPassbook एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है|
  • अब आपको इसे ओपन कर लेना है और दी गई Terms and Conditions को Agerr कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरकर SUBMIT के बटन पर click कर देना है|
  • इसके बाद आपको 4 Digit का MPin सेट कर लेना है फिर से एक बार Confirm MPin लगा कर SUBMIT के बटन पर click कर देना है|
  • अब इसे आप MPin डालकर LOGIN कर लेना है अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
  • इसके बाद आपको Account Statement के ऑप्सन Click कर देना है|
  • Account Statement के ऑप्सन Click करने के बाद आपको अपने Account नंबर, Email ID, कब से कब तक स्टेटमेंट चाहिए समय अवधि का चयन कर PROCEED के बटन पर click कर देना है|
  • बैंक द्वारा अब आपका स्टेटमेंट आपकी Email ID पर Send कर दिया गया है|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना Bank Statement घर बैठे निकाल सकते हो|

3. मिस्ड कॉल से यूको बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें (UCO Bank statement missed call)?

मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको इस 1800 274 0123 नंबर पर एक call करना होगा, यह कॉल अपने आप कट हो जायेगा फिर बैंक द्वारा आपके पास एक मैसेज आएगा उसमें आपको पिछले 5 लेनदेन की प्रदान की जाती है|

4. नेट बैंकिंग से यूको स्टेटमेंट निकालें?

  • सबसे पहले आपको UCO Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
  • अब आपको E-Banking के ऑप्सन पर Click करके Login कर लेना है|
  • यहाँ पर आपको Personal Banking के ऑप्सन पर Click करने के बाद आपको Continue के बटन पर Click करना होगा|
  • अब आपको Internet Banking की User Id और Password डालकर Captcha Code भर कर Login कर लेना है|
  • Internet Banking में लॉग इन होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • अब आपको My Accounts के ऑप्सन पर Click करना होगा|
  • इसके बाद आपको Transaction History के ऑप्सन को सलेक्ट कर Go के बटन पर Click कर देना है|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • अब आपको कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए उस दिनांक व PDF Format को सलेक्ट करके Statement के ऑप्सन पर Click का देना है|
  • अब आपका स्टेटमेंट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे Download करने के लिए नीचे Save As PDF Format के ऑप्सन पर Click करना होगा|
यूको-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकालें
यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें

5. यूको बैंक द्वारा (Offline) स्टेटमेंट कैसे निकालें?

  • सबसे पहले आपको UCO Bank की नजदीकी शाखा में जाना होगा जिसमे आपका बैंक अकाउंट हो|
  • Bank जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमे आपको बताना होगा को आपको कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए, Account Number, दिनांक, आपके हस्ताक्षर आदि का विवरण आपको इस एप्लीकेशन में देना होगा|
  • Application लिखने के बाद बैंक अधिकारी को दे देना है|
  • अब आपको बैंक अधिकारी द्वारा बताये गए समय पर जाकर अपने स्टेटमेंट की फोटोकॉपी प्राप्त कर लें|
यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें

यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर?

UCO बैंक संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस 1800 103 0123 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है|

पीडीएफ में यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप यूको बैंक स्टेटमेंट PDF Format के रूप में प्राप्त करना चाहते हो तो ऊपर दिए गये सभी स्टेप को फ़ॉलो करें|

यह भी जरूर पढ़ें –

Leave a Comment