ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई PNB 2024 | PNB ATM Card Apply Kaise Kare

PNB ATM Card Apply By SMS Online | ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई PNB | PNB debit card online apply | पंजाब नेशनल बैंक एटीएम फॉर्म | PNB debit card status Check online

ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एटीएम कार्ड एक डेबिट कार्ड होता है जिसका उपयोग ग्राहक अपने बैंक खाते से नकद पैसे निकालने और विभिन्न वित्तीय लेन-देन कार्यो के लिए करते है| यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक ATM Card के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हों तो बिल्कुल सही जगह पर आए हों इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठें ऑनलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |

PNB एटीएम कार्ड क्या है?

पंजाब नैशनल बैंक एटीएम कार्ड, यह कार्ड बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है और ग्राहक के खाते से धन निकालने की अनुमति देता है, जबकि उन्हें अपने खाते से धन जमा करने की भी सुविधा मिलती है| इसके अलावा, यह कार्ड ऑनलाइन खरीददारी के लिए भी उपयोग किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भी उपयोगी होता है| यह कार्ड आपको विभिन्न वित्तीय लेन-देन क्रियाओं को आसानी से सम्पन्न करने का अवसर प्रदान करता है|

PNB एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • बैंक संबधित जानकारी
  • मोबाइल नंबर

PNB Debit Card Online Apply Highlight :-

आर्टिकलऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई PNB
बैंकपंजाब नेशनल बैंक
वर्ष2024
लाभार्थीPNB बैंक के खाताधारक
आवेदन का प्रकारOnline / ऑफलाइन
कस्टमर केयर नंबर1800 1800 / 1800 2021
एटीएम फॉर्म PDFDownload
PNB One AppClick Here
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in

ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई PNB (PNB Debit Card Online Apply)?

आज हम आपको PNB ATM Card के लिए अप्लाई करने के 3 आसान तरीको के बारे में बताने वाले है आप नीचें दिए गए किसी एक तरीके को फ़ॉलो कर आसानी से पीएनबी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है –

#1. Mobile Banking PNB Debit Card Online Apply?

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Google Play Store की सहायता से PNB ONE एप्लीकेशन को  इंस्टॉल कर लें |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • अब आपको PNB ONE एप्लीकेशन को ओपन कर ले और अपने 4 डिजिट के MPIN दर्ज करके Login कर लेना है |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • इसके बाद आपके सामने PNB Mobile Banking का होम पेज ओपन हों जाएगा |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • अब आपको Debit Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • डेबिट कार्ड के ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद आपको Apply for New Debit Card के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • इसके बाद आपको अपना Account NumberName on Card का चयन कर Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • अब आपको अपने 4 अंक के Transaction PIN को दर्ज कर देने है |
  • Transaction PIN भरने के बाद आपके Success का मैसेज देखने को मिल जाएगा |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • अब आपका ATM Card 7 से 15 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके पते पर पहुचा दिया जाएगा |

इस प्रकार आप Mobile Banking की सहायता से PNB ATM Card के लिए घर बैठें Online Apply कर सकते है |

#2. PNB ATM Card Apply By SMS Online?

यदि आप SMS के माध्यम से PNB एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके मोबाइल नंबर PNB Bank Account से Registered होने चाहिए और SMS भेजने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस होना भी जरूरी है |

  • अब आपको इस DEBCARD<Space>16 DIGIT Account Number फॉर्मेट के अनुसार टाइप कर PNB बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 नंबर पर Send कर देना है |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb
  • मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे लिखा होगा कि आपका पीएनबी डेबिट कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुका है |
ऑनलाइन-एटीएम-कार्ड-अप्लाई-pnb

इस प्रकार आप आसानी से SMS के माध्यम से PNB ATM Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है|

#3 ब्रांच से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई?

  • यदि आप किसी कारण ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहते हों तो आपको अपनी PNB Bank Branch में जाना होगा |
  • बैंक जानें के बाद बैंक कर्मचारी से ATM Card का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है या ऑनलाइन Download कर लेना है |
  • अब आपको आवेदन फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ उपर बताये गए सभी जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर अपनी PNB Bank Branch में जमा करवा देना है |
  • अब आपका एटीएम कार्ड 7 से 15 दिनों के अंदर आपके घर पर पहुचा दिया जायेगा |

PNB Debit Card Status Check Online?

ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद सभी के मन में यह सवाल आता है की हमारा एटीएम कार्ड कब तक आएगा या कहाँ पहुचा तो यह जानने के लिए नीचें दिए स्टेप को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको Google ओपन कर सर्च करना है Speed Post Track फिर आपके सामने India Post की वेबसाइट आ जाएगी इस पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Consignment Number दर्ज कर Captcha Code डाल देना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है 
  • इसके बाद आपके ATM कार्ड का Status आपके सामने शो हों जायेगा |

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम फॉर्म?

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम फॉर्म PDF –  Download

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कस्टमर केयर?

पीएनबी एटीएम कार्ड से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप इसके टोल फ्री 1800 1800, 1800 2021, 1800 180 2222 पर कभी भी (24X7) कॉल कर सकते है|

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की PNB ATM Card Online Apply कैसे करें इसके आसन तरीको के बारे में विस्तार से चर्चा की है | आप उपर दिए गए किसी एक तरीके को फ़ॉलो कर आसानी से घर बैठें PNB ATM Card मंगवा सकते है| हमे आशा है की यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा हमने एटीएम कार्ड से संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है यदि आपका कोई सवाल है आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment