पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024 | PNB Bank Statement Kaise Nikale

बैंक स्टेटमेंट एक डॉक्यूमेंट होता है जिसमे आपके खाते की स्थिति, लेन-देन का विवरण, खाता बैलेंस, चेक विवरण, बैंक द्वारा किए गए जमा-निकासी, ब्याज आदि की जानकारी शामिल होती है| इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले इससे संबधित सम्पूर्ण जानकारी –

पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट | पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन | पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट नंबर | पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर | पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | PNB Bank Statement | पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें | PNB bank statement pdf

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और अपने बैंक खाते का Statement जानना चाहते है, तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इस लेख में, हम आपको पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने की आसान और सटीक प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे –

1. पीएनबी एसएमएस द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहक को SMS के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के सुविधा भी उपलब्ध करता है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MINSTMT+Space+A/C No. लिखकर 5607040 नंबर पर मैसेज करना है| मैसेज भेजने के कुछ देर बाद बैंक द्वारा स्टेटमेंट का मैसेज आपके मोबाइल नंबर Send कर दिया जाता है|

इस Statement में आपको पिछले 10 Transaction के साथ पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाता है|

2. पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट नंबर?

PNB Bank मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंजाब नेशनल बैंक के मिनी स्टेटमेंट नंबर (टॉल–फ्री) 18001802223 और 01202303090 पर मिस्ड कॉल करना होगा, इसके कुछ समय पश्च्यात आपके नंबर पर Message द्वारा पिछले 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

3. मोबाइल बैंकिंग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PNB ONE Application को डाउनलोड  कर लेना है|
  • यदि आपने इसमें पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो Log in करने के लिए इसमें आपको MPIN दर्ज कर देने है|
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब आपको स्क्रोल डाउन करने के बाद Other Services के ऑप्सन में mPassbook के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर सलेक्ट कर लेने है|
  • इसके बाद Transaction Period के ऑप्सन पर Click करके Statement की समय अवधि का चयन करके Search बटन पर Click कर दें|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब आप इस Statement को PDF के रूप में Download कर सकते हो|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले

इस प्रकार से आप आसानी से आप 2 मिनट में आपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो|

4. PNB Statement इंटरनेट बैंकिंग द्वारा कैसे निकाले?

  • सबसे पहले आपको PNB Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
  • अब यहाँ पर आपको Internet Banking के ऑप्सन पर Click कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने 2 ऑप्सन दिखाई देगे यदि आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको Retall Internet Banking के ऑप्सन पर click कर देना है|
  • अब आपको अपनी User ID डाल देनी है और Continue के बटन पर Click कर देना है|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसके बाद आपको Password, Captcha डाल कर Log in कर लेना है|
  • अब आप Internet Banking में लॉग इन हो गये है|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसमें आपको Account Statement के ऑप्सन पर Click कर देना है|
  • इसके बाद आपको Account Number व कब से कब तक Statement चाहिए अवधि का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको Search बटन पर Click कर देना है|
  • अब आपका Statement आपको PDF File में प्राप्त हो जायेगा इसे आप Download भी कर सकते है|
पंजाब-नेशनल-बैंक-स्टेटमेंट-कैसे-निकाले
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

5. पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाले?

  • अपने अकाउंट का Statement चेक के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी ATM पर जाना होगा|
  • अब अपने एटीएम कार्ड को ATM मशीन में लगाये|
  • इसके बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर Banking के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है|
  • अब आपको Mini Statement के बटन का चयन कर लेना है|
  • फिर आपको अपने ATM के 4 अंको वाले पिन लगाने होगे|
  • इस प्रकार आप आसानी से आप ATM द्वारा स्टेटमेंट निकाल सकते हो|

6. पंजाब नेशनल बैंक ऑफलाइन स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

  • ऑफलाइन स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की उस बैंक शाखा में जाना होगा जिसमे आपका अकाउंट है|
  • बैंक शाखा जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी को एक एप्लीकेशन देनी होगी जिसमें आपका खाता सख्यां व कब से कब तक स्टेटमेंट चाहिए समय अवधि का विवरण होना चाहिए|
  • बैंक अधिकारी को एप्लीकेशन देने के बाद वह आपको 2 से 3 दिन के बाद Statement का प्रिंट निकाल कर दे देगा|

इस प्रोसेस में आपको थोडा समय लग सकता है इस प्रकार से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा|

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें?

आप पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Net Banking का उपयोग करके अपने खाते में Log in करके अपना  बैंक स्टेटमेंट का विवरण देख सकते है इसकी विस्तार से जानकारी ऊपर दी गयी है|

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट को कितने महीने तक डाउनलोड किया जा सकता है?

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट को आप आमतौर पर पिछले 6 से 12 महीनों तक Download कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment