[ पैन कार्ड पर लोन चाहिए 2023 ] जानिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, online apply – Pan Card Se Loan Kaise Le

पैन कार्ड पर लोन चाहिए :- आज के समय में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है यह बैंक में खाता खोलने से लेकर सरकारी कार्यों तथा प्राइवेट कार्यों में उपयोग किया जाता है| आमतौर पर, पैन कार्ड का उपयोग टैक्स तथा कर चुकाने के लिए किया जाता है| इसके अलावा आप बहुत ही कम ब्याज दर पर तुरंत पैन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लोन भी प्राप्त कर सकते है| 

पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए

यदि आपको भी “पैन कार्ड पर लोन चाहिए” तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको पैन कार्ड पर लोन लेने संबंधित कई आवश्यक जानकारी देंगे जैस- पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता व जरूरी दस्तावेज लगते है? पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? पैन कार्ड पर लोन चाहिए online apply? पैन कार्ड से कौन सा एप्स लोन देता है? आदि की विस्तार जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

पैन कार्ड क्या है?

PAN का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है, यह कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक आइडेंटिटी कार्ड होता है तथा यह भारतीय नागरिकों  को उनकी आय का प्रमाण पत्र प्रदान करता है| इसके अलावा यदि आप लोन लेते है तो, आपसे बैंक सबसे पहले पैन कार्ड ही मांगेगी इस कार्ड के माध्यम से आप कई प्रकार के लोन ले सकते है|

पैन कार्ड से लोन कौन ले सकता है?

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए|
  • लाभार्थी के पास अपना सेविंग अकाउंट तथा आईएफएससी कोड के साथ एक एक्टिव अकाउंट होना अनिवार्य है|
  • लाभार्थी के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है इसके बिना आप लोन नही ले सकते है|
  • आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|
  • आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
  • लोन लेने वाले की इनकम 10 हजार रुपए प्रति माह से अधिक नही होना चाहिए|
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए|
  • इसके अलावा लाभार्थी के पास बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

पैन कार्ड से लोन लेने पर क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो  
  • आयकर रिटर्न
  • सैलरी स्लीप 
  • बैंक डिटेल्स 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • लोन हेतु लोन आवेदन फॉर्म 

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

यदि आप भी पैन कार्ड से लोन लेना चाहते हो और यह सोच रहे हो की हमे कितना लोन मिल सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पैन कार्ड के माध्यम से आपको 10,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये का लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है लेकिन आपका सिबिल स्कोर अच्छा (750 से अधिक) होना चाहिए|

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

  • SBI
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • HDFC Bank
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • अकोला अर्बन बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बजाज फाइनसर्व लिमिटेड

पैन कार्ड लोन की ब्याज दर?

यदि आपने भी पैन कार्ड पर लोन लेने का सोच ही लिए है तो लोन लेने से पहले संबंधित बैंक से ब्याज दर की जानकारी प्राप्त कर लेना है| आमतौर पर यह ब्याज दर 8% से 16 % तक होती है|

इसके अलावा आपको लोन लेने से पहले अपनी वित्तीय योग्यता के आधार पर अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच तुलना करनी चाहिए ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा लोन विकल्प चुन सकें|

पैन कार्ड पर लोन चाहिए online apply?

  • यदि आप पैन कार्ड पर ऑनलाइन माध्यम से लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर CasHe mobile Appliction सर्च करना होगा|
पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है|
  • फिर इसमें Login कर लेना है|
  • इसके बाद आपको Personal Details दर्ज कर देना है|
पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स भी दर्ज कर देना है|
  • जानकारी के लिए बता दे की, बैंक डिटेल्स में आपको बैंक का नाम, Account Number तथा IFSC Code दर्ज कर देना है|
पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए
  • अब आपको अपने प्रोफाइल को अपडेट कर लेना है|
  • इसके बाद पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज कर देना है|
  • यहां आपको सभी जानकारी दर्ज कर देना है|
पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए
  • इसके बाद आपको इस पेज से Back हो जाना है और Get Loan पर क्लिक कर देना है|
  • आपको आपके अनुसार लोन का चयन कर लेना है|
पैन-कार्ड-पर-लोन-चाहिए
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा यूपीआई आईडी दर्ज कर देना है|

 पैन कार्ड कस्टमर केयर नंबर ?

पैन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए इस नंबर 1800-180-1961 को आप सोमवार से शुक्रवार तक 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक डायल कर सकते हैं|

पैन कार्ड से कौन सा एप्स लोन देता है?

पैन कार्ड पर कई बैंक आपको लोन देते है जो की अपने अनुसार विभिन्न एप्लिकेशन तथा वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन लोन सुविधा उपलब्ध करवाती है जैसे की – LoanTap, MoneyTap, KreditBee ,PaySense, CashHe mobile Appliction आदि वेबसाइट तथा ऐप्स के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते है|

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए ?

यदि आप पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपका सिविल स्कोर 650 से 750 के मध्य होना चाहिए| यदि आपका सिबिल स्कोर इससे कम है, तो आपको अधिक ब्याज दर देनी पड़ सकती हैं|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment