[ एलआईसी पर्सनल लोन 2024 ] जानिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज, फायदे, ब्याज दर, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | LIC Personal Loan apply online

एलआईसी भारत की सबसे पुरानी तथा सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, यदि आप भी एलआईसी के पॉलिसी धारक है तो आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए “एलआईसी पर्सनल लोन” ले सकते है| आपकी जानकारी के लिए बता की, इसमें लोन बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाता है| इसके अलावा इसमें ईएमआई का बोझ भी नही होता है| यह लोन केवल एंडोमेंट पॉलिसी के बदले ही लिया जा सकता है| यदि आपने भी एलआईसी की कोई पॉलिसी ली है तो आप इस पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है|

एलआईसी-पर्सनल-लोन

आज का यह सुंदर लेख एलआईसी धारक के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम आपको “एलआईसी पर्सनल लोन” से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की – एलआईसी लोन क्या है? एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिये योग्यता? LIC Policy पर लोन लेने के फायदे? Lic पर लोन कैसे मिलता है, एलआईसी लोन कैलकुलेटर, एलआईसी पर्सनल लोन ब्याज दर? आदि की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी –

एलआईसी लोन क्या है?

एलआईसी लोन एक ऋण है जो भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दिया जाता है, यह सिक्योरेड लोन होता है क्योंकि इस लोन के बदले में आप की पॉलिसी सिक्युटी के तौर पर गिरवी रखी जाएगी| यह पर्सनल लोन किसी भी तरह की इमरजेंसी तथा अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते है| एलआईसी लोन के द्वारा ग्राहक अपनी जरूरतों के लिए धन का उपयोग कर सकते है, जैसे कि शिक्षा, व्यापार, यात्रा, विवाह आदि के लिए एलआईसी लोन लें सकते है|

एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिये योग्यता?

  • आवेदक के पास एक वैध एलआईसी पॉलिसी होनी चाहिए|
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए|
  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • यदि आप लोन प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू होना चाहिए|
  • इसमें कम से कम तीन वर्ष के एलआईसी प्रीमियम का भुगतान पूरा होना चाहिए|
  • केवल आप ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है| 
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

LIC पॉलिसी पर लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • सैलरी स्लीप 
  • अकाउंट स्टेटमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • प्रीमियम पेमेंट रिसिप्ट 

LIC Policy पर लोन लेने के फायदे ?

  • LIC पॉलिसी पर लोन का ब्याज दर आमतौर पर कम होता है|
  • LIC पॉलिसी पर लोन लेने से ग्राहकों को अपने निवेश को नुकसान नहीं होता है|
  • आपको कैश वैल्यू के बदले लोन मिलेगा|
  • एलआईसी से लोन पर आपको सिर्फ 9% तक का ब्याज दर लिया जाता है|
  • LIC पॉलिसी पर लोन लेना संभव और सुविधाजनक होता है|
  • पॉलिसी पर लोन लेने से ग्राहकों को टैक्स बचत की सुविधा भी होती है|

एलआईसी (LIC) पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है?

भारतीय जीवन निगम पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का अधिकतम 90% लोन मिले सकता है तथा आपको एलआईसी पॉलिसी पर कम से कम 6 माह के लिए लोन मिलेगा| यदि आप LIC पॉलिसी पर लोन के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप LIC की वेबसाइट या स्थानीय एलआईसी कार्यालय से संपर्क कर सकते है|

LIC से पर्सनल लोन कैसे लें?

यदि आप एलआईसी के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आपको लोन के लिए आवेदन करने के लिए एलआईसी की उस ब्रांच में जाए जिस ब्रांच ने आपकी एलआईसी पॉलिसी जारी की है| पर्सनल लोन के लिए आपको आवेदन करना होगा तथा आवेदन के बाद लगभग तीन से चार दिनों में एलआईसी कंपनी द्वारा लोन पास करके पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

एलआईसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर)?

ब्याज दर आमतौर पर आपकी प्रतिभूति के आधार पर तय किए जाते है, जिसमें आपकी LIC पॉलिसी को भी शामिल किया जा सकता है| इसके अलावा, आपके वेतन, क्रेडिट स्कोर, ऋण की अवधि आदि भी ब्याज दर के तय होने में अहम भूमिका निभाते है| एलआईसी पॉलिसी के बदले दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर 9% तक का हो सकता है| इसकी जानकारी आपको एक बार ब्रांच से कन्फर्म कर लेना है| आप छः माह की अवधि के लिए ये लोन ले सकते है|

एलआईसी लोन कैलकुलेटर?

कैलकुलेट एक आसान और उपयोगी उपकरण है जो आपको एलआईसी लोन की भुगतान अवधि, ब्याज दर, मासिक भुगतान और अन्य विवरणों के साथ लोन की अधिकतम राशि को जानने में मदद करता है|

Lic लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?

  • लोन नही चुकाने पर ब्याज दर में बढ़ोतरी हो सकती है|
  •  यदि लोन के बकाया राशि को समय पर नहीं चुकाया गया है, तो एलआईसी लोन प्रतिशोध राशि को जमा करने के लिए आवंटित कर सकता है|
  • पूर्ण भुगतान के बाद भी नियमित भुगतान का अभाव रहता है|
एलआईसी पर्सनल लोन कैसे लें

एलआईसी पर्सनल लोन लेने के नियम ?

  • एलआईसी लोन में डिफोल्ट्स के मामले में पॉलिसी को बैन कर देगा|
  • कर्जदार की दुर्भायपूर्ण मृत्यु होने पर बीमा कर्ता बकाए लोन राशि को कम करने के बाद दावे का निपटान करेगा|
  • कर्जदार की दी गई छूट की अवधि 1 माह की होती है तथा एक माह के मध्य लोन का निपटान करने में विफल रहता है|
  • लोन लेने वाले तीन माह का नोटिस देकर ब्याज सहित लोन चुनौती की मांग करता है|
  • उन पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता जहाँ कम से कम तीन वर्ष प्रियम भुगतान किए है|

LIC कस्टमर केयर नंबर?

यदि एलआईसी से संबंधित किसी तरह की समस्या है तो, आप एलआईसी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है – 1800 33 4433 या 1800 22 4077, इस नंबर पर आपके लिए कॉल फ्री सुविधा उपलब्ध है|

क्या हम एलआईसी से पर्सनल लोन ले सकते है?

जी हां, एलआईसी से आप पर्सनल लोन ले सकते है एलआईसी पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको जीवन बीमा नीति की गिरफ्त में लोन के लिए अप्लाई करना होगा|

LIC पर Loan कितने दिन में मिलता है?

LIC पर्सनल लोन को अनुमोदित कराने में लगभग 5-7 दिन का समय लगता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment