आग क्या है | आग उत्पन्न होने के कारण | आग कितने प्रकार की होती है | अग्निशामक के प्रकार
आज हम जानेंगे कि आग कैसे उत्पन्न होती है इसके उत्पन्न होने के कारण और आग को बुझाने की मुख्य विधियां कौन-कौन सी है तो आइए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी –

आग क्या है ?
आग तीन चीजों से मिलकर बनी होती है ऑक्सीजन, ऊष्मा, इंधन तीनों से मिलकर एक रासायनिक क्रिया होती है जिसे आग कहते है |
आग उत्पन्न होने के कारण ?
आग उत्पन्न होने के मुख्यतः तीन कारण है जो निम्न –
- ऑक्सीजन
- उष्मा
- इंधन
ऑक्सीजन (Oxygen) – आग के ऊपर गिला कपड़ा डालना या फॉर्म प्रकार के अग्निशामक यंत्र के द्वारा आग बुझाना जिससे वहां ऑक्सीजन की कमी हो जाती है वह स्मूथरिंग कहलाती है|
उष्मा (Heat) – जब आग को पानी के द्वारा बुझा कर ताप को खत्म करते है तो यह विधि कूलिंग कहलाती है |
इंधन (Fuel) – आग जलने के लिए इंधन की मात्रा को समाप्त करना स्टार्विंग कहलाती है |
आग इन तीनों के कारण उत्पन्न होती है अगर इन तीनों में से एक की भी कमी कर दि जाए तो आग नहीं जलेगी |
आग कितने प्रकार की होती है ?
आग मुख्यतः चार प्रकार की होती है
- क्लास A
- क्लास B
- क्लास C
- क्लास D
क्लास A – ठोस ज्वलनशील पदार्थों मैं लगने वाली आग क्लास A प्रकार की आग कहलाती है |
जैसे – लकड़ी, कपड़ा, जूट इत्यादि |
क्लास B – द्रव ज्वलनशील पदार्थों मैं लगने वाली आग क्लास B प्रकार की आग कहलाती है |
जैसे – पेट्रोल, डीजल, तारपीन इत्यादि |
क्लास C – गैसीय तथा विद्युतीय ज्वलनशील पदार्थों मैं लगने वाली आग क्लास C प्रकार की आग कहलाती है |
जैसे – LPG, CNG, जीवित तार इत्यादि |
क्लास D – धात्विक ज्वलनशील पदार्थों मैं विद्युत के अलावा किसी कारण लगने वाली आग क्लास D प्रकार की आग कहलाती है |

अग्निशामक के प्रकार ?
अग्निशामक प्रकाश निम्न प्रकार के है –
- पानी
- झाग
- ड्राई पाउडर
- कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
- गीला रसायन
- हेलान
पानी (Water) –
- वाटर टाइप अग्निशामक में पट्टी का रंग लाल होता है |
- इसका उपयोग क्लास A प्रकार की आग को बुझाने के लिए किया जाता है |
- नोट:- इसका उपयोग द्रव तथा विद्युत प्रकार की आग में ना करें |
झाग (Foam) –
- झाग टाइप अग्निशामक में पट्टी का रंग क्रीम कलर का होता है |
- इसका उपयोग क्लास A तथा क्लास B प्रकार की आग को बुझाने के लिए किया जाता है |
- नोट:- घरेलू (किचन) की आग में प्रयोग ना करें |
शुष्क चूर्ण (Drypowder) –
- शुष्क वन टाइप अग्निशामक में पट्टी का रंग नीला होता है |
- इसका प्रयोग क्लास A, B, C, वह D विद्युत आग में किया जाता है |
- नोट:- 1000 वोल्ट से अधिक विभव की आग पर प्रयोग ना करें |
कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) –
- कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक में पट्टीका का रंग काला होता है |
- इसका उपयोग क्लास B तथा विद्युत आग में किया जाता है |
- नोट:- यह उच्च एवं निम्न सभी वोल्टता के लिए प्रयोग किया जाता है |
विद्युत से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला अग्निशामक यंत्र है ?
विद्युत से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त किया जाने यंत्र – हैलोन अग्निशामक
विद्युत में लगी आग कौनसी श्रेणी की आग है ?
विद्युत में लगी आग क्लास C श्रेणी की आग है |
यह भी जरूर पढ़ें…