ऑनलाइन केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें | Minimum balance in Canara Bank current account | क्या हम केनरा बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है | केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें | Canara Bank zero balance account

यदि आप भी अपना नया खाता खोलना चाहते हो तो केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर कई सरकारी सेवाओं का लाभ लें सकते हो, केनरा बैंक भारत की सबसे पुरानी बैंको में से एक बैंक है तथा यह एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है| जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में इस बैंक में लगभग 11.4 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर / ग्राहक है और इस बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में है| केनरा बैंक आपको घर बैठे कई डिजिटल सुविधाए भी प्रदान करता है|
केनरा बैंक क्या है?
केनरा बैंक एक भारतीय बैंक है जो नेशनलाइज्ड बैंक ऑफ इंडिया के साथ मर्ज करने के बाद से सबसे बड़ा सरकारी बैंकों में से एक बन गया है| वर्तमान समय केनरा बैंक को गेवरमेंट ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस दोनो ऑपरेट करते है| यह बैंक अपने खाताधारको को कई आवश्यक सुविधा प्रदान करता है जैसे – इंटरनेट बैंकिंग, ब्याज दर, ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा आदि |
केनरा बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए योग्यता (Eligibility for Canara Bank Account)?
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
- यदि आवेदक नाबालिक है तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम है तो माता-पिता की और से Behalf पर खाता खोला जा सकता है|
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
केनरा बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए (Documents Required for Canara Bank Account)?
- आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
केनरा बैंक अकाउंट के प्रकार (Canara Bank Account Types)?
- व्यवसायिक खाता
- सामान्य बचत खाता
- व्यक्तिगत खाता
- विदेशी मुद्रा खाता
- रिटायरमेंट खाता
केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे (Canara Bank New Account Opening)?
- यदि आप केनरा बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है तो, इसके लिए आपको इस बैंक की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

- इसका होम पेज खुलने के बाद आपको केनरा बैंक Online Opening Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा|
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा|

- आपको OTP दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको Next के एरो पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना होगा|

- फिर अपको Next कर देना होगा, इसके बाद आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा|
- वह OTP आप दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को Except कर लेना है|
- इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा|
- इसके बाद आपको Communicational Address का चयन कर लेना है|

- इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज कर देना है|
- इसके बाद आपको अपनी इनकम लिमिट का चयन करना होगा|
- इसके बाद अपको अपनी Personal Information देना होगा|

- इसके बाद आपको ब्रांच का चयन करना होगा|
- इस प्रकार से आप इस बैंक में ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है|

केनरा बैंक बचत खाते की ब्याज दर (Canara Bank Savings Account Interest Rate)?
केनरा बैंक में बचत खातों के लिए ब्याज दरों में विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं यदि आपका खाता साधारण बचत खाता है तो ब्याज दर सालाना 2.90% से 3.50% तक होती है| जनरल बचत खाता में आपको ब्याज दर सालाना 3.00% से 3.75% तक मिल सकती है|
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर?
यदि आपका खाता केनरा बैंक में है और आप नंबर के माध्यम से बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 9015483483 पर मिस्ड कॉल करना होगा| इसके अलावा, आप बैंक के अधिकृत एटीएम मशीन से भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है|
केनरा बैंक आईएफएससी कोड (Canara Bank IFSC Code)?
जानकारी के लिए बता दे की, आईएफएससी का फुल फॉर्म Indian Financial System Code होता है| केनरा बैंक के आईएफएससी कोड “CBIN0XXXXXX” होता है, XXXXXX” शाखा कोड होता है| इसमें केनरा बैंक के सभी शाखाओं का IFSC कोड RBI द्वारा निर्धारित किया जाता है| इसके द्वारा आप दूसरे बैंकों में पैसे भेज सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते में पैसे भेजवा सकते हैं|
केनरा बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Minimum Balance in Canara Bank Account)?
केनरा बैंक की सामान्य बचत खाता के लिए न्यूनतम शेष राशि ₹500 होती है| केनरा बैंक में खाता खोलते समय न्यूनतम शेष राशि निर्धारित की जाती है| यह न्यूनतम शेष राशि खाता खोलने की प्रक्रिया के दौरान आपको बताई जाती है|
केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर (Canara Bank Customer Care Number)?
यदि आपको केनरा बैंक से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप इस नंबर 1800 425 5784 कॉल कर सकते है| यह नंबर 24×7 उपलब्ध रहते है|
केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, इस बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है तथा केनरा बैंक की स्थापना 1906 में की गई थी|
केनरा बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है|
केनरा बैंक में खाता कितने रूपये से खुलता है?
केनरा बैंक में बचत खाता खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लोग 500 रुपये में अपना खाता खुलवा सकते हो| और शहरी इलाको में रहने वाले लोग 1000 रुपये मे अपना बचत खाता आसानी से खुलवा सकते है अधिक जानकारी के लिये बैंक शाखा मे सम्पर्क करें|
केनरा बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते है?
यदि आपका खाता सामान्य बचत खाता है, तो आमतौर पर आप दिन में शाखा से नकद निकासी रुपये 25,000 तक कर सकते है, इसकी अधिक जानकारी आपको बैंक ब्रांच से प्राप्त कर लेनी है|
यह भी जरूर पढ़ें…