[ केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024 ] जानिए बैलेंस चेक करने के तरीके | Canara Bank Balance Check Number

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS | केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Online | Canara Bank Balance Check Miss Call Number | केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक

केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक (Canara Bank) एक भारतीय सरकारी बैंक है जो भारत में सेवाएँ प्रदान करता है| यह बदलते समय के साथ अपने ग्राहकों को कई डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराता है| यदि आपके पास केनरा बैंक का खाता है और आप घर बैठें अपने खाते का बैलेंस जानना चाहते है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कई आसान तरीके बताएगे जिसकी सहायता से आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है|

Canara Bank Balance Check Highlight :-

आर्टिकलकेनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे
बैंक नामकेनरा बैंक
वर्ष2024
लाभार्थीकेनरा बैंक के खाताधारक
बैलेंस चेक करने का माध्यमOnline / ऑफलाइन
बैलेंस चेक करने के तरीकेमिस कॉल, SMS, नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, पासबुक आदि के द्वारा 
हेल्पलाइन नंबर1800 1030
आधिकारिक वेबसाइटhttps://canarabank.com

केनरा बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे?

यदि आप भी केनरा बैंक के ग्राहक हो तो आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने निम्नलिखित तरीको में से किसी एक को अपना सकते हों –

1. Canara Bank Balance Check Miss Call Number :-

केनरा बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9015734734 पर कॉल करे आपका कॉल कुछ सेकंड बाद ऑटोमेटिक ही कट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके वर्तमान बैंक शेष राशि का विवरण आपको प्राप्त हो जायेगा |

2. केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS :-

SMS Banking का उपयोग करके भी आप अपने Canara Bank अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हो इसके लिए आपको बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर से CANBAL <space> USERID <space> MPIN के फॉर्मेट में एक टेक्स्ट SMS टाइप कर इस नंबर 5607060 पर भेज देना है| अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैलेंस संबधित जानकारी होगी |

3. नेट बैंकिंग के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक :-

  • आपको सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब आपको Net Banking के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Net Banking Login के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब यहां पर आप अपनी User ID, Password डालकर Captcha Code को भर दे और Login के बटन पर क्लिक कर दे |
  • फिर आपको अपने खाते के शेष आपकी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी |
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर

4. एटीएम के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक :-

  • ATM के द्वारा केनरा बैंक खाते का बैलेंस जानने के सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा|
  • अब अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डाल कर भाषा का चयन का लेना है|
  • इसके बाद आपको अपने ATM कार्ड के पिन को दर्ज कर देना है|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • एटीएम पिन टाइप करने के बाद आपके सामने स्क्रीन कुछ इस प्रकार दे दिखाई देगी |
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब आपको Main Menu के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Balance Enquiry के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब आपको अपने अकाउंट टाइप (Savings, Current) को सलेक्ट कर लेना है|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर
  • इसके बाद यदि आपको रिसिप्ट चाहिए तो Yes नही तो No के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके ATM की स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने को मिलेगा|
केनरा-बैंक-बैलेंस-चेक-नंबर

5. मोबाइल बैंकिंग के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक :-

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की सहायता से केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर लें |
  • अब आपको अपनी User ID और Password डालकर Login कर लेना है|
  • Login करने के बाद आपको My Account के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके केनरा बैंक खाते का वर्तमान बैलेंस आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा |

6. बैंक पासबुक के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक :- 

  • आपको केनरा बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा जिसमे आपका अकाउंट है|
  • ध्यान रखें की बैंक जातें समय बैंक पासबुक और आधार कार्ड साथ लेकर जाए|
  • अब आपको काउंटर पर बैंक कर्मचारी से पासबुक की एंट्री करवा लेनी है|
  • इस प्रकार आप अपने अकाउंट संबधित सम्पूर्ण विवरण को आसानी से देख सकते है|

केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर?

यदि आपको केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने या इससे संबधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1800 1030 पर भी कॉल कर सकते है|

केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर?

केनरा बैंक बैलेंस संबधित पूछताछ के लिए आपको इस नंबर 9015734734 पर कॉल करना होगा |

यह भी जरूर पढ़ें…

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

Leave a Comment