एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन 2024 | Axis Bank Net Banking Online Registration

एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग कैसे चालू करे | Axis Bank Internet Banking Login | एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग पर पंजीकरण कैसे करें | एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Axis Bank Net Banking Online Registration

एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें

एक्सिस बैंक भारतीय वित्तीय सेवाओं के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में से एक है और इसके डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके लोग आसानी से अपने खातों का प्रबंधन कर सकते है| इस सेवा के माध्यम से, आप बैंक के बिना किसी भी समय (24X7) अपने खातें की स्थिति देख सकते है, बैलेंस चेक, स्टेटमेंट, वित्तीय लेनदेन कर सकते है, उपयुक्त लेन-देन की सूचना प्राप्त कर सकते है| एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग सेवा उपयोगकर्ताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करती है, जो उनके व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है| आइए जानते है एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें –

एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें (Axis Bank Net Banking New Registration)?

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना एक आसान प्रक्रिया है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप-By- स्टेप नीचे दी गई है –

  • सबसे पहले आपको  Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है|
  • अब यहाँ पर आपको Login के ऑप्सन पर क्लिक कर Register के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है|
  • इसके बाद आपके सामने First Time User Registration का पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपनी Customer ID या Register Mobile Number भर देनें है और Proceed के बटन पर क्लीक कर दें|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें
  • अब आपको अपने Debit Card से संबधित जानकारी देनी होगी जैसे – Debit Card Number, Card PIN, Expiry Date यहां जानकारी दर्ज करने के बाद Accept T&C को सलेक्ट कर लें और Proceed के विकल्प पर क्लिक करे|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें
  • इसके बाद आपको अपने Login Password Set कर लेने है और Re-enter Password में वही पासवर्ड लगा देनें है|
  • Password Set करने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 8 डिजिट का OTP आयेगा उसे Enter OTP Code के बॉक्स में दर्ज करने के बाद Submit के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें
  • Submit करने ने बाद आपके सामने Successfully का नोटिफिकेशन आ जाएगा अब आप Go To Login page के ऑप्सन पर क्लिक कर आसानी से एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हों|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन कैसे करें (Axis Bank Net Banking Login)?

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद नीचें दिए गये आसान स्टेप को फ़ॉलो कर आप Axis Bank Net Banking Login कर सकतें हों – 

  • एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिग को Login करने के लिए Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर आकर Login के विकल्प पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपको Customer ID व Password डालकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें
  • इसके बाद आपसे तीन बेसिक सवाल पूछें जायेगें उनका उत्तर देकर I Agree to the T&C को सलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर दें|
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके Submit कर देना है|
  • अब आप एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिग में Successfully तरीके से Login हो गए है|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें
  • इस प्रकार Login कर आप अपने अकाउंट से संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हों|
एक्सिस-बैंक-नेट-बैंकिंग-रजिस्ट्रेशन-कैसे-करें

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर (Axis Direct customer care number)?

अपने एक्सिस बैंक खाते से संबधित अधिक जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हों –

  • toll free number – 1860 419 5555

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के लिए सावधानियां?

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय ध्यान देने योग्य सावधानियां –

  • अपने खाते के User ID और पासवर्ड की सुरक्षा का ध्यान रखें, इसे किसी के साथ शेयर न करें और समय-समय पर बदलते रहें|
  • एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करें|
  • सावधानी से अपने खाते की सारी लेनदेन की जाँच करें, यदि आपको लगता है कि किसी अनधिकृत लेनदेन की वजह से आपके खाते में कोई असामान्य गतिविधि हो रही है, तो आप तुरंत बैंक को सूचित करें|
  • नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक खाते विवरणों को किसी से भी साझा न करें|
  • अपना कम पूरा होने के बाद लॉगआउट कर दें|

क्या एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना सुरक्षित है?

हां, एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सुरक्षित है| बैंक नेट बैंकिंग प्रोसेस में उपयोग किए गए उपाय और तकनीकी उपकरण सुरक्षित होते है जो आपके खाते की सुरक्षा को पूरी तरह से सुनिश्चित करते है|

क्या मुझे रजिस्ट्रेशन के लिए शाखा में जाना होगा?

नहीं, एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन को आप उपर दी गई जानकारी अनुसार ऑनलाइन ही पूरा कर सकते है| आपको किसी भी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होती|

क्या नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए एक्सिस बैंक में खाता होना जरूरी है?

जी हां, आपको एक्सिस बैंक में खाता होना जरूरी है ताकि आप नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकें| यदि आपके पास पहले से ही एक्सिस बैंक खाता नहीं है, तो आपको पहले एक नया खाता खोलना होगा |

आज के इस लेख में हमने Axis Bank Net Banking से संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकतें है| 

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment