एयू बैंक में खाता कैसे खोलें 2024 | AU Bank Account Opening Zero Balance

एयू बैंक सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस | AU Bank Account opening Zero Balance | एयू बैंक में खाता कैसे खोलें | AU Bank Account opening online | एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर | एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट |

एयू-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें

यदि आप भी नया बचत खाता ओपन करना चाहते हो तो AU बैंक आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है यह एक Commercial Bank है, जो अपने ग्राहक को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 7.25% तक की ब्याज दर प्रदान करती है और साथ ही लोन, डिपोजिट तथा पेमेंट प्रोडक्ट्स जैसी कई डिजिटल सेवाएं भी उपलब्ध कराती है| आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से AU Small Finance Bank में अपना बचत खाता खोल सकते हों आइये जानते है इससे संबधित सम्पूर्ण जानकारी के बारे में –

प्रमुख बिंदु - देखे

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है?

यह बैंक एक भारतीय सहकारी बैंक है जो छोटे व्यवसायों और किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है| यह बैंक अपने ग्राहक को कई सुविधा प्रदान करता है जैसे की – इंश्योरेंस, लोन, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग जैसी की सुविधा देती है|

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 2015 में की गई थी तथा इस बैंक का मुख्यालय जयपुर राजस्थान में है| यह बैंक पूरे भारत देश में काम करती है|

एयू बैंक में खाता खुलवाने के लिए पात्रता (AU Bank Account Opening Eligibility)?

  • खाता धारक भारतीय होना चाहिए|
  • आवेदक के पास निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • खाता खुलवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • इसके अलावा आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

एयू बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (AU Bank Account Opening Documents)?

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

AU Small Finance Bank Account Opening Highlights :-

आर्टिकलएयू बैंक में खाता कैसे खोलें
वर्ष2024
बैंक का नामAU Small Finance Bank
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ब्याज दर3.50% से 7.25% तक
हेल्पलाइन नंबर1800-1200-1200
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.aubank.in/

एयू बैंक खाते के प्रकार?

यदि आप इस बैंक एम खाता खुलवाना चाहते है तो, आपको इसके खाते के प्रकार की जानकारी होना चाहिए| जो आपको नीचे दी गई है-

  • व्यापार खाता
  • बचत खाता
  • नौकरीशोधक खाता
  • चलता खाता
https://twitter.com/advani_kiara/status/1636618435932356608?s=20

एयू बैंक में खाता कैसे खोलें (AU Bank Zero Balance Account Opening)?

  • एयू बैंक में खाता आप अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते है, इसके लिए आपको सर्वप्रथम इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा|
एयू-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
  • इसके बाद आपको Verify बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा|
  • इस OTP को आपको दर्ज कर देना है और Verify पर क्लिक करके आगे बड़ जाना होगा|
एयू-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें
  • अब आपको अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा|
  • इसके साथ आपको टर्म्स एंड कंडीशन (T&C) को Accept कर लेना है|
  • इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज कर देना है|
एयू-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन पर एक OTP प्राप्त होगा|
  • वह OTP आपको दर्ज करना पड़ेगा|
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा|
एयू-बैंक-में-खाता-कैसे-खोलें
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें
  • इसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करना होगा तथा आपको अंत में मांगे गए दस्तावेज को Upload कर देना है|
  • इस प्रकार से ऑनलाइन माध्यम से इस बैंक में खाता खोल सकते है|

एयू बैंक सेविंग्स अकाउंट मिनिमम बैलेंस (AU Bank Savings Account Minimum Balance)?

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम शेष राशि विभिन्न अकाउंट टाइप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है| जानकारी के अनुसार यदि आप इस बैंक में जीएसटी एंड अन्य कंट्रैक्टर अकाउंट खुलवाते है तो इस खाते के लिए न्यूनतम शेष राशि रुपये 500 हो सकती है तथा सामान्य बचत खाता के लिए 1 हजार रुपए इसके अलावा सामान्य खाता के लिए 10 हजार रुपए होती है|

एयू बैंक खाते पर ब्याज दर (AU Bank Savings Account Interest Rate)?

ब्याज दर आमतौर पर बैंक द्वारा निर्धारित जमा धन की राशि पर भी निर्भर करती है| आप अपने खाते पर 3.50% से 7.25% तक ब्याज प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती है|

एयू बैंक में खाता खुलवाने के फायदे (AU Bank Savings Account Benefits)?

  • इस बैंक में आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है|
  • यह बैंक आपको कई प्रकार की डिजिटल सेवा उपलब्ध करवाती है|
  • यह बैंक पूर्व रूप से पेपर लेस बैंकिंग होता है|
  • इसमें आप अनलिमिटेड फ्री मनी ट्रास्फर कर सकते है|
  • इसमें आपको डेबिट कार्ड भी उपलब्ध होता है|

एयू बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (AU Bank Balance Check Number)?

यदि आपका खाता भी एयू बैंक में है और आप बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते है तो आपको दिए गए नंबर 1800 120 2586 पर कॉल करना पड़ेगा| यह नंबर कॉल फ्री नंबर होता है, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी जान सकते है और इसके अलाव आप बैलेंस की जानकारी एटीएम के माध्यम से भी निकाल सकते है|

एयू बैंक आईएफएससी कोड नंबर?

जानकारी के लिए बता दे की आईएफएससी का फुल फॉर्म Indian Financial System Code होता है| एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का IFSC Code (AUBL000XXXX) आपके बैंक खाते के पासबुक में उपलब्ध होता है| आप अपने निकटतम एयू बैंक शाखा से भी IFSC कोड जान सकते है|

एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर (AU Bank Helpline Number)?

यदि आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में आवेदन करने या इससे संबंधित कोई अन्य समस्या है तो आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-1200-1200 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है| यह टोल फ्री नंबर 24X7 उपलब्ध रहते है|

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाने के नुकसान?

  • कुछ लोगों को शाखा और एटीएम की कमी के कारण असुविधा हो सकती है|
  • बैंक की नेटबैंकिंग सुविधाएं कुछ निजी बैंकों के मुकाबले कम हो सकती है|

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मालिक कौन है?

इस बैंक का मालिक संजय अग्रवाल है तथा इस बैंक की स्थापना 2015 में हुई थी|

एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

यह बैंक एक प्राइवेट बैंक है, यह भारत के रिजर्व बैंक के नियामक निकाय द्वारा नियामक तंत्र में नियमित रूप से नियंत्रित है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment