एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें 2024 | SBI Personal Loan Apply Online

एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर | एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर | एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें | एसबीआई पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर | एसबीआई पर्सनल लोन स्टेटमेंट डाउनलोड

एसबीआई-पर्सनल-लोन क्या-है

इस महंगाई के दौर में यदि आपको भी पैसो की जरूरत तो घबराइए मत क्योंकि एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर आसानी से 20 लाख रूपये तक पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिससे आप अपनी वित्तीय जरूरतों (शादी, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य संबंधी खर्च) को पूरा कर सकते हो, तो आइये जानते व्यक्तिगत ऋण का लाभ लें और घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है?

जिस लोन को हम दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने के लिए लेते है, उसे हम पर्सनल लोन कहते है तथा पर्सनल लोन एक प्रकार का लोन है जो लोगो द्वारा कई वित्तीय जरूरतों जैसे शादियों, शिक्षा, ट्रैवलिंग, चिकित्सा, ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल इमरजेंसी आदि प्रकार की आपातकालीन स्थिति में अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एसबीआई बैंक अपने ग्राहकी को पर्सनल लोन प्रदान कराती है|

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है पर्सनल लोन ग्राहकों को उसके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है तथा जितना अच्छा आपका सिविल स्कोर होता उतना ही कम ब्याज दर पर आपको ज्यादा लोन मिल पाएगा|

एसबीआई पर्सनल लोन पात्रता (SBI Personal Loan Eligibility)?

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए तथा उसके पास निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए|
  • आपके पास एसबीआई का चालू खाता या बचत खाता होना चाहिए|
  • आवेदक किसी भी फाइनेंस संस्थान या फिर किसी बैंक में डिफॉल्टर नही होना चाहिए|
  • लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए|
  • लाभार्थी की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार से अधिक होना चाहिए|
  • आपका EMI / NMI अनुपात 50% से कम होना चाहिए|
  • आपके पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

एसबीआई पर्सनल लोन दस्तावेज (SBI Personal Loan Documents)?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • बैंक डिटेल्स
  • बैंक स्टेटमेंट

SBI Personal Loan Highlight :-

लेख का नामएसबीआई पर्सनल लोन
बैंक का नामएसबीआई बैंक
लोन की राशिअधिकतम 20 लाख रुपए
ब्याज दर9.60% से 14.55% / वर्ष
लोन चुकाने की अवधि6 माह से 6 वर्ष तक
आवेदन की आयु सीमा21 से 60 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्कशून्य (31 जनवरी 2024 तक)
एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sbi.co.in

एसबीआई में पर्सनल लोन कितना मिलेगा?

एसबीआई पर्सनल लोन न्यूनतम 25,000 रुपये से शुरू होता है जो अधिकतम 20 लाख रुपये तक होती है| लोन की राशि को निर्धारित करने के लिए, बैंक आपकी आय और व्यय के बारे में जानकारी जुटाता है और आपकी क्रेडिट स्कोर की जांच करता है| यदि आपकी आय अच्छी है और क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है, तो बैंक आपको अधिकतम लोन राशि देने के लिए तैयार हो जाता है|

SBI पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते है?

  • SBI Kavach Personal Loan
  • SBI Quick Personal Loan
  • Loan Against Securities
  • SBI Pension Loan
  • Pre-Approved Personal Loan On YONO

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें (SBI Personal Loan Apply Online)?

  • यदि आपका खाता SBI बैंक में है और आप एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
एसबीआई-पर्सनल-लोन क्या-है
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने Register Form खुलेगा|
  • इस फॉर्म को आपको अच्छे से भर देना है इसमें आपको अपना पूरा नाम, ईमेल तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना होगा|
एसबीआई-पर्सनल-लोन क्या-है
  • इसके बाद आपको Create New के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके दो विकल्प होंगे, Business Loan / Personal Loan आपको अपने अनुसार लोन का चयन कर लेना है|
  • Personal Loan का चयन करने के बाद आपको नाम तथा PIN Number दर्ज करके Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
एसबीआई-पर्सनल-लोन क्या-है
  • इसके बाद आपको Personal Loan पर आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपना नाम और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको Procced बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी कई सभी जानकारी दर्ज कर देना है|

एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर (SBI Personal Loan Rate of Interest)?

एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर विभिन्न प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग होते है लोन की अवधि, राशि, उद्देश्य, वर्तमान ब्याज दर और व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है –

लोन का प्रकार ब्याज दर
एसबीआई एक्सप्रेस आवास पर्सनल लोन8.50% से 9.50% तक 
सामान्य पर्सनल लोन 9.60% से 13.60% तक 
एसबीआई पेंशनर पर्सनल लोन9.75% से 10.25% तक 
एसबीआई एक्सप्रेस पर्सनल लोन 10.50% से 12.50% तक 

एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर (SBI Personal Loan Calculator)?

किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ईएमआई की ग`णना करनी चाहिए ताकि आपको जानकारी हो की आप यह लोन ले सकते है या नही| जानकारी के लिए बता दे की, पर्सनल लोन की ईएमआई लोन की राशि, ब्याज दर लोन की अवधि पर निर्भर करती है|

आप एसबीआई की ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से आपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है|

एसबीआई पर्सनल लोन के फायदे?

  • एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत ही कम होती है|
  • एसबीआई पर्सनल लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 6 साल तक हो सकती है|
  • यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो, आपको अच्छा खासा लोन मिल सकता है वो भी कम ब्याज दर में आपको आसानी से लोन मिल सकता है|
  • लोन  लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो माध्यम से आप आवेदन कर सकते है|
  • एसबीआई पर्सनल लोन में आप अधिकतम 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते है|
  • आप अपने घर से ही एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर (SBI Personal Loan Customer Care Number)?

यदि आपको एसबीआई पर्सनल लोन में किसी भी तरह की  समस्या आती है या फिर किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो एसबीआई लोन कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते है –

  • कस्टमर केयर नंबर :- 1800-425-3800 / 1800-11-2211 
  • Email ID : – contactcentere@sbi.co.in  

एसबीआई पर्सनल लोन के नियम?

  • लोन की ईएमआई आपको समय-समय पर देनी होगी|
  • पर्सनल लोन आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए|
  • लोन भुगतान की अवधि समाप्त होने से पहले लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का कोई प्रोफेशनल अथॉरिटी से रिपोर्ट नहीं होना चाहिए|
  • लोन भुगतान की अवधि के दौरान, आवेदक को मासिक भुगतान के लिए ब्याज दर पर ध्यान देना होगा|
  • ये थे कुछ महत्वपूर्ण नियम जिन्हें आपको एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय ध्यान में रखना चाहिए|

पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

यदि आपने पहले कभी लोन लिए है या फिर लोन लेने वाले है तो आपको इसकी ईएमआई समय-समय पर भरना होगा| यदि आप समय-समय पर ईएमआई नही चुकाते है तो इससे ब्याज दर बढ़ सकती है, क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है या फिर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है|

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

एसबीआई में पर्सनल लोन की न्यूनतम राशि 25,000 रुपये से शुरू होती है और अधिकतम 20 लाख रुपये तक होती है|

एसबीआई पर्सनल लोन कितने साल का होता है?

एसबीआई पर्सनल लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 6 साल तक की अवधि के लिए लिया जाता है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment