[ एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2023 ] जानिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, फायदे, ब्याज दर | HDFC Bank Account Opening Zero Balance

एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है, इसकी स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई में की गई थी| वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक एक बहुत बड़ा ऑनलाइन नेटवर्किंग बैंक है जो की ग्राहक के लिए बहुत ही आसान है| एचडीएफसी बैंक में आप बिना बैंक शाखा में जाए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना नया अकाउंट खोल सकते है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पर्सनल मोबाइल नंबर है तो आप एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें –

एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें

आज का यह लेख बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में आपको “एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले” इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देंखने को मिलेगी, जैसे की – HDFC बैंक खाता खोलने के लिये पात्रता? HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है? एचडीएफसी बैंक खाते के प्रकार? एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के फायदे? आदि की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी –

एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहां है?

एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में स्थित है| एचडीएफसी बैंक की सेवाओं में सहेजी जमा खाते, चालू खाते, विदेशी मुद्रा खाते, कैश क्रेडिट कार्ड, ऋण, बचत योजनाएं, वित्तीय सलाह, ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग शामिल है|

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

जानकारी के लिए बता दे की, एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है| एचडीएफसी बैंक ने अपने उद्देश्य के अनुसार ग्राहकों के लिए उचित वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है|

HDFC बैंक खाता खोलने के लिये पात्रता ?

  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के लिये जरूरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

HDFC सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

यदि आप एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते है, तो आपको इसमें ब्याज दर कुछ इस प्रकार मिलने वाली है –

पहले वर्ष5.10% का ब्याज
दूसरे वर्ष5.35%
तीसरे वर्ष5.50%
पांचवे वर्ष5.50% ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

एचडीएफसी में कितने रुपए से खाता खुलता है?

यदि आप एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है, तो आपको न्यूनतम राशि जमा करनी पड़ेगी| यह न्यूनतम राशि विभिन्न प्रकार के खाते के लिए अलग-अलग होती है| यदि आप मेट्रो/शहरी शाखाओं के लिए 7500, अर्ध शहरी 5000, ग्रामीण शाखाओं के लिए 2500 रूपये जमा करने आवश्यक होते है| बैंक के निर्देशों के अनुसार आप न्यूनतम जमा राशि से अधिक राशि भी जमा कर सकते है|

एचडीएफसी बैंक खाते के प्रकार ?

HDFC बैंक खाते के कई प्रकार के होते है, जिसकी विस्तार सूची नीचे दी गई है –

  • नियमित बचत खाता 
  • स्थाई जमा खाता 
  • सेविंग मैक्स खाता
  • जनरल सेविंग खाता  
  • महिला बचत खाता 
  • निजी बैंक खाता 
  • किड्स एडवांडेज बचत खाता 
  • सामान्य व्यापारी खाता 
  • वरिष्ठ नागरिक बचत खाता 
https://twitter.com/viswaram/status/1634186040175992833?s=20

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें सम्पूर्ण जानकारी?

  • यदि आप एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है, इसके लिए आपको सर्वप्रथम इस बैंक की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको ओपन न्यू अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसमें आपको सेविंग अकाउंट के विकल्प का चयन करना होगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
एचडीएफसी-बैंक-में-ऑनलाइन-खाता-कैसे-खोलें
  • इसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद आपको पूछे गए दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है|

 एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के फायदे?

  • यदि सेविंग करना चाहते है, तो आपके लिए यह बैंक काफी अच्छा होगा क्योंकि इसमें आपको अच्छा ब्याज दर मिलेगा|
  • इस बैंक का खाता आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खोल सकते है|
  • इस बैंक में आपको नेट बैंकिंग जैसी सुविधा भी मिलती है|
  • यह बैंक आपको कई तरह के खाते खुलवाने की सुविधा देता है|
  • इस बैंक खाते में आप एटीएम से असीमित राशि निकाल सकते है|

HDFC में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

एचडीएफसी का न्यूनतम बैलेंस आपके खाते के प्रकार पर निर्भर करता है, जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी गई है|

  • HDFC Bank SavingsMax Account खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस 25,000 रुपए है|
  • HDFC Bank Women’s Savings Account के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपए है|
  • HDFC Bank Kids Advantage Account के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए है|
  • HDFC Bank Senior Citizens Account के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए है|

एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर?

एचडीएफसी बैंक की तरफ से एसएमएस के माध्यम से बैलेंस चेक करें- बैलेंस <स्केविंग अकाउंट क्रमांक> और इसे 5676712 पर भेजें| या HDFC Bank के अपने ग्राहक सेवा हेल्पडेस्क पर कॉल करें- 6160 6161 / 1860 267 6161

एचडीएफसी बैंक टोल फ्री नंबर?

एचडीएफसी बैंक का टोल-फ्री नंबर 1800-266-4332 है, यदि आपको एचडीएफसी बैंक से कोई भी प्रश्न है तो आप दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है|

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी बैंक एक निजी बैंक है जिसके मालिक अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment