[ शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें 2024 ] जानिए शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शौचालय पोर्टल | Sauchalay Online Registration

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें:- भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय योजना चला रही है इस योजना का Phase 2 शुरू किया जा रहा है Phase 1 के तहत ग्रामीण  क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को खत्म करने का प्रयास किया गया था जिसमें भारत के सभी गांव जिला राज्य में शौचालय का निर्माण करवाया गया था|

शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें

अब भारत सरकार द्वारा Phase 2 शुरू किया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में खुले में शौच मुक्त स्थिति बनाए रखने तथा शौचालय का नियमित उपयोग व शौचालय का निर्माण करने के लिए नागरिकों के आर्थिक सहायता की जा रही है |

शौचालय योजना क्या है?

शौचालय योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ बनाने के लिए सभी देशवासियों के सभी घरों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, इस योजना के तहत शाहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है |

Sauchalay Online Registration Highlight :-

क्र. म.आर्टिकल का नामशौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
1 .किसने आरंभ कीभारत सरकार द्वारा
2 .उद्देश्यस्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच बंद हो
3 .लाभार्थीभारत के पात्र नागरिक
4 .आधिकारिक वेबसाइटhttps://swachhbharatmission.gov.in
5 .वर्तमान स्थितिचालू है
6 .वर्ष2023-24
शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य?

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी घरों में शौचालय उपलब्ध करवाना है और शौचालय बनवाने के लिए गरीब व मध्यम परिवार के लोगों को ₹12000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है इस योजना के अंतर्गत सरकार अभी तक लगभग 11 करोड से अधिक घरों  में शौचालय का निर्माण करा चुकी है यह योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई है |

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता?

  • इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब एवं मध्यम परिवार के लोगों को मिलेगा|
  • आवेदक के पास उसके सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए|

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  1. आधार कार्ड
  2. आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. आय प्रमाण पत्र 

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें (ऑनलाइन)?

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है|
  • फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
  • स्कोर स्कोर डाउन करने पर नीचे Application from for IHHL का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है|
  • इसमें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए Citizen Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको आपकी बेसिक जानकारी भरनी है जैसे- मोबाइल नंबर, नाम, जेंडर, एड्रेस, स्टेट यह सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक भर लें|
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर ले और Summit के बटन पर क्लिक कर दें|
  • Summit होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
  • Ok के बटन पर क्लिक करने के बाद वापस log in के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर ले और Sign in के बटन पर क्लिक कर दें |
  • Sign in करने के बाद आपको आपके पुराने पासवर्ड (आपके मोबाइल नंबर के पीछे के चार अंक) डाल देने हैं फिर आपके न्यू पासवर्ड आपको फील कर देने हैं फिर कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन पर वापस वही पासवर्ड लगा देने हैं फिर Change password के बटन पर क्लिक कर देना है |
  •  इस प्रकार से आपके पासवर्ड Successfully चेंज हो जाते हैं और कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
  • फिर आपको Home के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है और आप की पूरी डिटेल आपके सामने दिखाई देने लगती है|
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऊपर कॉर्नर में आपको पेंसिल का आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद New Application के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जो आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देने वाला है|
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
  • इस फॉर्म में दी गई बेसिक जानकारी आप आपके अनुसार ध्यानपूर्वक कर भर लेना है (जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक, ब्लॉक, पंचायत, गांव)|
  • इसके बाद आपको इस Scroll down करने पर आपके आधार कार्ड में जो नाम है वह नाम और आधार कार्ड नंबर यह सभी बेसिक जानकारी भरकर नीचे दिए गए चेक बॉक्स को भर कर Verify Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड Successfully तरीके से वेरीफाई हो जाएगा हो जाता है|
  • इसके बाद आपको अपने पिता या पति का नाम डाल देना है जेंडर, कैटेगरी, sub-category, कार्ड टाइप में आधार कार्ड ही रहने देना है मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी यह सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर लेनी है |
  • इसके बाद Scroll down करने पर बैंक अकाउंट डिटेल का सेक्शन आ जाता है उसमें आपको आपकी बैंक संबंधित जानकारी देनी है (जैसे- IFC code, bank account number, branch name, state इत्यादि)| 
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
  •  यह जानकारी भरने के बाद आपको आपकी बैंक पासबुक की फोटो (200 KB से कम) अपलोड कर देनी है|
  • आपकी पूरी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे|
  • इसके बाद आपका फॉर्म Successfully तरीके Summit हो जाएगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
  • यहां पर दिए गए एप्लीकेशन नंबर को आप को नोट कर लेना है और ok के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • तो आप इस प्रकार अपना फार्म घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हो और आपको दिए गए एप्लीकेशन नंबर से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं |

शौचालय फॉर्म का स्टेटस चेक कैसे करें ?

  • एप्लीकेशन फॉर्म Successfully तरीके से Summit करने के बाद आपको ऊपर कॉर्नर में पेंसिल का आइकन दिखाई देगा वहां पर आपको View Application के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप View Application के ऑप्शन पर क्लिक करते हो आपकी कंप्लीट जानकारी आपको मिल जाएगी|
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें
  • फिर आपको Track status का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप आपके एप्लीकेशन फॉर्म की वर्तमान स्थिति पता कर सकते हो |
  • फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |
शौचालय-के-लिए-आवेदन-कैसे-करें
शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

तो आप इस प्रकार आसानी से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके अपने घर पर ₹12000 की सहायता राशि से शौचालय बनवा सकते हो| 

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

शौचालय बनवाने के लिए कितनी आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी?

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को ₹12000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है|

शौचालय ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें?

शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

Leave a Comment