[ Chat GPT क्या है 2024 ] जानिए चैट जीपीटी कैसे काम करता है, क्या गूगल को देगा टक्कर, काम करने का तरीका, ऑप्शन, भविष्य | Chat GPT in Hindi

देश और दुनिया नई टेक्नोलॉजी में इतनी आगे बढ़ जाएगी, की मानव सोच और कंट्रोल से बहार होगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) के क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास के कारण से भविष्य के लिए नए दरवाजों को खोलने का कार्य कर रही है| इसके चलते इंटरनेट की दुनिया में Chat GPT का नाम जोरो-शोरो से लिया जा रहा है, Chat GPT क्या है आपने Chat GPT के बारे में काफी सुन रहे होगे| यदि आप टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया से जुड़े है तो, प्राप्त जानकारी के अनुसार चैट जी पी टी से आप जो भी सवाल पूछते है, उसका काफी सटीक जवाब लिख करके दिया जाता है|

Chat-GPT-क्या-है

प्रिय दोस्तो इस लेख में आपको Chat GPT से संबंधित कई आवशयक जानकारी मिलेगी जैसे की – Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? चैट जीपीटी अकाउंट कैसें बनाए? चैट जीपीटी कितनी भाषाओं में काम करता है –

Chat GPT क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को जारी किया गया था, परंतु वर्तमान में भी इस पर कार्य प्रगति पर है तथा इस पर कार्य चल रहा है| Chat GPT का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी द्वारा किया गया है, चैट जीपीटी एक प्रकार का चैट बोट है जिसमें आप कोई भी सवाल कर सकते है – जिसका उत्तर आपको लिखकर जवाब देता है| यानी यह एक प्रकार से गूगल की तरह ही उत्तर सर्च करता है या सर्च इंजन का काम करता है|

इसके बेहतर परिणाम ओर जवाबों से आज बहुत तेजी से दुनियाभर में इंटरनेट के यूजर को आकर्षित कर रहा है| हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें करोड़ों डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है – जिससे गूगल की चिंता बढ़ाते हुए, आने वाले समय में गूगल सर्चिंग की बराबरी में खड़ा होगा |

चैट जीपीटी का पूरा नाम – किसने बनाया?

अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) होता है| इस टूल की खोज और तैयार San Francisco ने की थी |

क्या पलक झपकते दे रहा हर सवाल का जवाब?

चैट जीपीटी द्वारा अपने डेटाबेस और अब तक के इंटरनेट पर पड़े डेटा के आधार पर उनको पढ़कर अपने हिसाब से बेस्ट निचोड़ निकालकर उसे अपने वर्ड्स में टाइप करता है| चैट जीपीटी बहुत ही कम समय में पूछे गए सवालों का उत्तर देता है तथा Chat GPT पर कोई भी सवाल पूछने पर यह उनका सीधा जवाब देता है|

Chat GPT क्या है

जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर कैसें काम करता है?

चैट जीपीटी को तैयार करने के लिए डेवलपर ने अब तक जो जानकारी पब्लिश की है, चैट जीपीटी उसी जानकारी में से हमारे द्वारा सर्च किए गए सवालों को ढूँढता है तथा उसे सवालों की भाषा में ही सही तथा सटीक तरीके से जानकारी देता है| इसके बाद अंत में अंतिम रिजल्ट अपने डिवाइस पर शो करता है|

Chat GPT और Google में अंतर क्या है?

Chat GPTGoogle
अब तक की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) तकनीक पर आधारित टूल है |जबकि गूगल से अपने सवालों का जवाब बहुत सारे विकल्पों में देख/पा सकते है |
Chat GPT में जो भी जवाब होता है, एक डेटा के तौर पर स्टोर किया जाता है|आपको गूगल में लेटेस्ट अपडेट की हुई जानकारी मिलती है|
यह आपके सावलो के जवाब इंटरनेट के जरिए नही खोजता है|गूगल आपके सवालों का जवाब इंटरनेट के जरिए खोजता है|
Chat GPT के पास जवाब देने की लिमिटेशन होती है|गूगल पर जवाब देने की कोई लिमिटेशन नही होती है, आपको कई सारे विकल्प देता है|
इसके द्वारा आपको जवाब के रूप में लेख/पैराग्राफ के रूप में दर्शाता है |जबकि गूगल आपके सवाल का जवाब लिंक यानि किसी डोमेन पर रिडाईरेक्ट करता है |
Chat GPT क्या है

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

वर्तमान समय में चैट जीपीटी का उपयोग आप बिलकुल मुफ्त में किया जा सकता है, उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| इसके बाद आपको अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा, अकाउंट बनाने के पश्चात ही आप चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते है|

चैट जीपीटी अकाउंट कैसें बनाए ?

यदि आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • इसका उपयोग करने के लिए आपके पास एक पर्सनल ईमेल आईडी होना चाहिए|
  • चैट जीपीटी का उपयोग करने लिए आपको अपने ब्राउजर को ओपन कर लेना है|
  • इसके बाद आपको गूगल में chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इस वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपके सामने लॉग इन तथा साइन अप का विकल्प दिखाई देगा|
Chat-GPT-क्या-है
  • यदि आप इसके नए यूजर है, तो आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको चैट जीपीटी अकाउंट में अपना नाम दर्ज कर देना है|
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है|
Chat-GPT-क्या-है
  • दर्ज मोबाइल नंबर पर आपके पास एक OTP आएगा|
  • OTP आपको दर्ज कर देना है और फिर आपको Verify कर लेना है|
  • जब आपका वेरिफाई पूरा हो जाएगा तब आपका अकाउंट चैट जीपीटी में बन जाएगा, इसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते है|
Chat-GPT-क्या-है
Chat GPT क्या है

Chat GPT के प्रमुख लाभ और फायदें?

  • Chat GPT के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब आपको तुरंत ही मिल जाएगा|
  • इसके उपयोग आप बिलकुल मुफ्त ही कर सकते है|
  • यानी इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसा नही देना पड़ेगा|
  • इससे आप अपने स्कूल, जॉब का काम आसानी से कर सकते है|
  • कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में आपको बना बनाया कोडिंग और सक्रीप कोड मिल जाते है, को कई घंटों का काम 1-2 मिनटों में कर देता है |
Chat GPT क्या है

Chat GPT कैसें चलाए, सभी ऑप्शन, विकल्प?

चैट जीपीटी को चलना बड़ा ही आसान है, जब आपको इसे ओपन करते है तो आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे| पहला विकल्प लॉगिन और दूसरा साइन अप का, यदि आप इसे पहली बार उपयोग कर रहे है तो आपको इसमें साइन इन करना होगा| इसमें आपको सर्च बार में अपना प्रश्न दर्ज कर देना है कुछ ही पलो में आपके प्रश्न का उत्तर आपके सामने होंगे|

Chat GPT की शुरुआत कब और कहाँ हुई?

पूर्व में चैट जीपीटी को वर्ष 30 नवंबर 2022 को इस प्रोटोटाइप के तौर शुरू कर दिया है, ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के निर्माता San Francisco का कहना है की अभी तक चैट जीपीटी ने 20 मिलियन यूजर क्रॉस कर दिया है तथा लगातार चैट जीपीटी के यूजर में बढ़ोतरी हो रही है|

Chat GPT क्या है

चैट जीपीटी कितनी भाषाओं में काम करता है?

चैट जीपीटी वर्तमान समय में लगभग सभी भाषाओ को सपोर्ट करता है, इसमें काम जारी रखा है| भविष्य में इसमें कई अच्छे बदलाव होंगे|

चैट जीपीटी से भविष्य की संभावनाए?

विशेषज्ञों के अनुसार, भविष्य में चैट जीपीटी गूगल को टक्कर देने को तैयार हो रहा है, तथा इसके यूजर में काफी बढ़ोतरी होंगी, इसके कई फॉलोवर होंगे|

यूजरस का कहना है की इस टूल का उपयोग हर एक क्षेत्र में उपयोगी है, लेकिन इससे कई प्रकार की सीढ़िया, अनुभव, ज्ञान को पीछे छोड़ते हुए, चलना पड़ेगा |

भारत में Chat GPT का महत्व कैसा रहेगा?

चैट जीपीटी एक मशीन लर्निंग चैटबॉक्स है, जिसमें वो सभी डाटा फिट है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है देश में चैट जीपीटी का महत्व अधिक रहने वाला है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment