पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें 2024 | FIR Application Format in Hindi

FIR कैसे लिखें | थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे | ऑनलाइन FIR कैसे लिखें | पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें | महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे | ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट कैसे करें

पुलिस-रिपोर्ट-कैसे-लिखें
पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें

वर्तमान समय की बात करें तो आपराधिक गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसकी शिकायत के लिए हमे नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना लिखित रूप में देनी होती है लेकिन कई लोगों को यह जानकारी नही होती है की FIR कैसे लिखें, यदि आपके साथ भी किसी प्रकार की घटना घटित हुई है या होती है तो आपको यहं जानकारी होनी चाहिए की पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें आइये जानते पुलिस रिपोर्ट से संबधित सम्पूर्ण जानकारी –

FIR एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –

पुलिस रिपोर्ट लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें निम्न है –

  • शिकायत कर्ता का नाम पता
  • घटना का स्थान, तारीख महीना व समय
  • घटना का पूर्ण विवरण
  • अपराधियों का नाम व पता
  • गवाहो का नाम और पता

पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें (FIR Application Kaise Likhe)?

हिंदी में पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें इसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे दी गई है –

सेवा में,

            श्रीमान थानाधिकारी महोदय

           पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर

विषय – मेरे साथ मारपीट करने के सम्बध में |

महोदय जी,

              उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है की मैं प्रार्थी अर्जुन कुमार पुत्र श्री नन्दलाल निवासी तेली मोहल्ला किशनगढ़ का रहने वाला हूं दिनांक 11/21/2023 को करीब सुबह 9:00 बजे मोटरसाइकिल से कॉलेज जा रहा था जैसे ही छात्र संघ भवन के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद रवि पुत्र अशोक, प्रदीप पुत्र श्री रामलाल निवासी रामनगर थाना किशनगढ़ जिला अजमेर मिले और अकारण ही मुझसे मार पिट कर मेरे ₹5,000 और मोबाइल फोन छीन लिए और मेरे मना करने पर उन्होंने मुझे काफी मारा है जिससे मेरे हाथ व सिर में गंभीर चोटे आई है| मौके पर उपस्थित रमेश व सुरेश ने मेरी जान बचाई, इन लोगों के आने से वह लोग मेरी मोटरसाइकिल नहीं छीन पाए और भागते समय उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि किसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे जान से मार दिया जाएगा उक्त लोगों का कार्य गलत है तथा वे दंडनीय अपराध किए है |

अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर रवि पुत्र अशोक, प्रदीप पुत्र श्री रामलाल निवासी रामनगर थाना किशनगढ़ जिला अजमेर के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई कर दंड दिया जाए |

धन्यवाद

दिनांक – ………….

प्रार्थी

नाम ………………

हस्ताक्षर ……………….

मोबाइल नंबर ………………

नोट :- उपर दी गई जानकारी को अपने अनुसार ध्यानपूर्वक भरे जैसे नाम, पता, घटना का स्थान, तारीख महीना व समय, अपराधियों का नाम व पता, गवाहो का नाम और पता इसके बाद आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करा देनी है |

यह भी पढ़िए…

Police FIR Application in English?

To

        The Police Officer in charge

        (Address of the Police Station)

Subject – Application for loss of Mobile Phone

Dear Sir/Ma’am,

            I humbly request that I am Raj and would like to inform you on (Date). I lost my mobile phone while coming from the office to home. The mobile is an (Phone Model) The IMEI number of the phone is (CIMEI NO) and the serial number of the device is (Serial No). The mobile number of the SIM used in the lost phone is (Phone No). Approximate value of the device of this model is Rs.20,000 .

You are requested to kindly grant me an attested copy of this complaint. So that I can present it to the service provider to block the phone number and prevent possible misuse of my SIM.

I shall be obliged you kindly take action to trace and recover the lost device

Thank you.

Date ……..

Your Sincerely

Name ………..

Address ………..

पुलिस रिपोर्ट क्या है?

पुलिस रिपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज़ होता है जिसमें किसी अपराध की जानकारी, घटना का विवरण, गवाहों का विवरण, और अन्य संबंधित जानकारी होती है| जो पुलिस द्वारा जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए उपयोग की जाती है|

थाने में सुनवाई न होने पर क्या करें?

स्थानीय पुलिस थाने में सुनवाई / कार्रवाई न होने पर पीड़ित एसपी कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत कर सकता है |

ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट कैसे करें?

सबसे पहले गूगल पर संबधित राज के नाम के आगे FIR लिख कर सर्च कर देना है अब आपके सामने पुलिस पोर्टल का लिंक दिखाई देगा यह से आप आसानी से घर बैठें ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हो |

पुलिस रिपोर्ट लिखते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

एक पुलिस रिपोर्ट लिखते समय, सबसे महत्त्वपूर्ण होता है घटना का सटीक और विस्तृत विवरण देना, रिपोर्ट में तारीख, समय, स्थान, और घटना के संदर्भ में सभी जरूरी जानकारी होनी चाहिए| इसके अलावा, साक्ष्यों और गवाहों का विवरण भी शामिल करना जरूरी होता है|

आज के इस लेख में हमने जाना की हिंदी व अग्रेजी में पुलिस रिपोर्ट कैसे लिखें और FIR लिखते समय कौन कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए, यदि आपको अभी भी पुलिस रिपोर्ट लिखने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है| हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगी | 

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment