बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर 2024 | Bank of Baroda Balance Check Number

बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल नंबर | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर By SMS | Bank of Baroda Balance Check Kaise Kare | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर | Bank of Baroda Balance Check Whatsapp Number

बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें

यदि आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में है और आप अपने खाते से बैलेंस चेक करना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए हों, आज हम आपको Bank of Baroda Balance Check करने के 8 आसान तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है| जिसकी सहायता से आप घर बैठें आसानी से अपने अकाउंट से बैलेंस चेक कर सकते है –

Bank of Baroda Balance Check Online Highlight :-

आर्टिकलबैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करें
बैंकBank of Baroda
लाभार्थीबैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक
वर्ष2024
bob World AppClick Here
balance enquiry number8468001111
टोल फ्री नंबर1800 5700
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in

बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें (Bank of Baroda Balance Check Online)?

बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए निम्न तरीकों में से किसी एक की पलना करके आसानी से अपने अकाउंट का बैलेस चेक कर सकते है –

#1. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर SMS (Bank of Baroda Balance Check SMS)?

  • एमएमएस के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट का बैलेस चेक करने के लिए आपके मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड होना चाहिए 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL<space>Bank Account नंबंर के अंतिम 4 डिजिट टाइप कर 8422009988 नंबर पर भेज देना है |
  • अब आपके बैलेंस की जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा भेज दी जाएगी |
  • इस प्रकार आप आसानी से SMS के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस घर बैठें चेक कर सकते है |

#2. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर मिस्ड कॉल (Bank of Baroda Balance Check Number Missed Call)?

  • Missed Call के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से पंजीकृत मोबाइल नंबर से 8468001111 कॉल करना होगा |
  • आपका कॉल कुछ सेकंड बाद अपने आप कट हों जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक Message प्राप्त होगा |
  • इस मैसेज में आपको आपकी शेष राशी से संबधित सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी |

#3. Net Banking के माध्यम से  बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक?

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपको Net Banking के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • इसके बाद आपको Retail User Login के बटन पर क्लिक कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब आपको अपने User ID और Password डालकर Login बटन पर क्लिक कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • इसके बाद आप Bank of Baroda Net Banking में सफलतापूर्वक Login हों जाएगे |
  • अब आपको Accounts के विकल्प पर क्लिक कर Account Summary के ऑप्सन को सलेक्ट कर लेना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • इसके बाद आपके अकाउंट में उपलब्ध बैलेस आपको दिखाई देने लगेगा |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • इस प्रोसेस को फ़ॉलो कर आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है|

#4. ATM के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करें?

  • एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा |
  • अब आपको अपना ATM Card मशीन में स्वाइप करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने 4 डिजिट ATM PIN डाल देना है |
  • एटीएम पिन डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर Balance Enquiry का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपका बैलेंस आपके सामने ATM स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा |

#5. BOB App के माध्यम से  बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक (Bank of Baroda Balance Enquiry App)?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में Google Play स्टोर की सहायता से bob world app को इंस्टोल रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • अब आपको bob world एप्लिकेशन को Open करने के लिए अपने 4 अंक के Login PIN डालकर Login कर लेना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
  • जैसे ही आप Login करेगे आपका बैलेंस आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से दिखाई देने वाला है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
  • इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर अपने अकाउंट से बैलेंस चेक कर सकते हों |

#6. Bank of Baroda Balance Check Whatsapp Number?

  • व्हाट्सएप के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको Message में Hii लिखकर 8433888777 नंबर पर भेज देना है |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज कर देना है |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
  • अब आपको कई विकल्प देखने को मिलेगे Account Balance के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपना बैलेंस देखने को मिल जाएगा |
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-बैलेंस-चेक-नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

#7. USSD कोड के माध्यम से BOB बैलेंस चेक कैसे करे?

  • USSD कोड के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में *99*48# डायल करना होगा |
  • डायल करने के बाद आपको बैंकिंग से संबधित कई विकल्प देखने को मिलेगे |
  • इनमे से आपको Balance Enquiry के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है |
  • Balance Enquiry के विकल्प को सलेक्ट करने के बाद आपको अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त हों जाएगी |

#8. बैंक पासबुक के माध्यम से बैलेंस चेक कैसे करें?

  • अपनी बैंक पासबुक व आधार कार्ड लेकर अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच पहुच जाना है जिसमे आपका अकाउंट हों |
  • अब आपको अपनी पासबुक की एंट्री करवा लेनी है |
  • एंट्री करवाने के बाद आपको अपना बैलेंस व पिछले सभी लेन-देन का विवरण देखने को मिल जायेगा |

Bank of Baroda Balance Enquiry Number?

आप अपने खाते से शेष राशी की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के Enquiry Number 8468001111 पर मिस्ड कॉल करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री नंबर (Bank of Baroda Customer Care Number)?

Bank of Baroda से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 1800 5700 पर 24X7 कभी भी कॉल कर सकते हों |

यह भी जरूर पढ़ें…

आज हमने बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे इसके अलग-अलग 8 तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है| हमे आशा है की यहं जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इससे संबधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है |

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

Leave a Comment