राशन कार्ड कैसे बनाएं Online 2024 | Ration Card Online Apply in Hindi

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2024 | ऑनलाइन राशन कार्ड चेक | मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएं | घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनाएं | नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना चाहिए |

हेलो दोस्तों स्वागत आप सभी का आज हम बात करने जा रहे हैं राशन कार्ड के बारे में Ration card सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है लेकिन इससे मिलने वाले हर एक फायदे को राज्य सरकार Ration card धारको तक पहुंचाती है तो आज हम Ration card के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे आइए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी –

राशन-कार्ड-कैसे-बनाएं
राशन कार्ड कैसे बनाएं

राशन कार्ड क्या है ?

यदि आप भारत के नागरिक हो तो आपके लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है आपके परिवार के लिए एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है Ration card के अनेक लाभ है राशन कार्ड की सहायता से आप उचित मूल्य की दुकान से कम मूल्य में खाद्य सामग्री खरीद सकते हो और कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हो इसलिए भारतवासियों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है Ration card कई प्रकार के होते हैं जैसे – अंत्योदय Ration card, बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड और सरकार द्वारा समय-समय पर इनकी जांच की जाती है |

नया राशन कार्ड कैसे बनाये ?

  • नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप अपने आस-पास स्टेशनरी की दुकान, ई-मित्र या ऑनलाइन भी डाउनलोड करके फॉर्म प्राप्त कर ले |
  • अब इसमें मांगी गई जानकारी को सही से ध्यानपूर्वक Complete पर देना है |
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे- आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम व परिवार के सभी सदस्यों का नाम एवं निवास स्थान का विवरण भर दे |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद निर्धारित स्थानो पर आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान जरूर लगाएं |
  • अब इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर दे दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है |
  • आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से शील एवं हस्ताक्षर करवा ले |
  • अब आप इस फॉर्म को खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित कार्यालय या जहाँ Ration card हेतु फॉर्म लिया जाता है वहां जमा करवा दें |
  • आवेदन जमा कराने के बाद यदि आवेदक Ration card लेने की पात्रता रखता है एवं उसने फॉर्म भरने में कोई गलती नहीं की हो और सभी डॉक्यूमेंट लगाए हैं तो जल्द ही उसका Ration card बनकर तैयार हो जाएगा |

राशन कार्ड के लिए पात्रता :-

Ration card बनवाने के लिए कौनसी पात्रता व शर्तें रहने वाली है आइए जानते है –

  • Ration card के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए | 
  • आवेदक के नाम पर दूसरे राज्य का Ration card नहीं होना चाहिए |
  • Ration card आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • परिवार के 18 साल से कम उम्र के व्यक्तियो नाम परिवार के मुखिया के Ration card जुडवाना होता है |
  • परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी दूसरे Ration card में नहीं होना चाहिए |
  • Ration card के लिए आवेदन परिवार का मुखिया ही करता है |

Ration card Online apply :-

आर्टिकल का नाम राशन कार्ड कैसे बनाएं
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यगरीब वर्ग को राशन उपलब्ध कराना
संबधित विभागखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
नई योजनओं की जानकारीयहाँ पर क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ पर क्लिक करे
राशन कार्ड कैसे बनाएं

राशन कार्ड कैसे बनाएं जरूरी दस्तावेज:-

Ration card बनवाने के लिए आपके पास कौन-कौनसे जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है – 

  • आधार कार्ड
  • तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • गैस कनेक्शन का विवरण
  • आवेदक के मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी 
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

आइए जानते हैं Ration card कितने प्रकार के होते हैं और इन को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है –

  1.  अन्त्योदयराशन कार्ड (अत्यधिक गरीब) :-

सबसे गरीब वर्ग के परिवारों के लिए यह कार्ड जारी किया गया है जिनकी कोई निश्चित आमदनी का स्रोत ना हो या जिनकी उम्र अधिक हो वह कुछ कमाने लायक ना हो और मजदूर लोग इस श्रेणी में आते है अर्थात जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपनी जिंदगी जी रहे हैं उनके लिए पीले रंग के कार्ड जारी किये गये है |

राशन-कार्ड-कैसे-बनाएं
राशन कार्ड कैसे बनाएं
  1. बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे):-

बीपीएल Ration card उन लोगों को प्राप्त होता है जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे है जिनकी सालाना आय 10,000 रूपये से कम है वे इसके लिए एप्प्लाई कर सकते है इस कार्ड पर सरकार द्वारा 25 से 35 किलो तक राशन दिया जाता है बीपीएल राशन कार्ड धारको के लिए नीला, गुलाबी, लाल रंग का कार्ड जारी किया जाता है |

राशन-कार्ड-कैसे-बनाएं
राशन कार्ड कैसे बनाएं
  1. एपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर):-

एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोगों के लिए है इसके अंतर्गत लोगों को 15 किलो राशन दिया जाता है इस श्रेणी में कोई भी एप्प्लाई कर सकता है इसके लिए आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसके लिए नारंगी रंग का कार्ड जारी किया गया है |

राशन-कार्ड-कैसे-बनाएं
राशन कार्ड कैसे बनाएं

राशन कार्ड के लाभ ?

भारत में प्रत्येक परिवार के लिए Ration card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है भारत में लगभग सभी परिवारों को पास Ration card होना अनिवार्य है Ration card के बहुत सारे लाभ जो कुछ इस प्रकार है-

  • एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए (एड्रेस प्रूफ के तौर पर)
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आप Ration card को आईडी के तौर पर काम में ले सकते हैं |
  • वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करने पर भी आप आईडी के तौर पर फोटोकॉपी दिखा सकते है |
  • आधार कार्ड के लिए
  • पैन कार्ड के लिए
  • पासपोर्ट के लिए
  • Ration card के द्वारा दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुएं जैसे- गेहूं, चीनी, चावल, केरोसिन इत्यादि वस्तुएं उचित मूल्य की दुकान पर गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को कम दाम पर उपलब्ध कराया जाता है और कोरोना जैसी महामारी से लेकर अभी तक फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है |
राशन कार्ड कैसे बनाएं

राशन कार्ड में नये मेंबर का नाम कैसे जोड़े ?

  • कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Ration card में नाम जोड़ने का फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
  • फॉर्म आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी ये फॉर्म ले सकते है या फिर आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है |
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को आप ध्यानपूर्वक भर लेना है जैसे- आवेदक का नाम, Ration card नंबर, मुखिया के पिता/पति का नाम, Ration card में दर्ज पता, मोहल्ला या वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत, तहसील और जिला का नाम इत्यादि विवरण भर दे |
  • अब आपको जिस भी नए सदस्य का नाम Ration card में जुड़वाना चाहते है उसका Complete विवरण ध्यानपूर्वक निर्धारित बॉक्स में भर दे |
  • आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगावा ले और एक बार वापस चेक कर ले |
  • इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय या किसी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में जमा कर दें |
  • आपके आवेदन की जाँच होने के कुछ दिन बाद ही नए सदस्य का नाम Ration card में जोड़ दिया जाएगा |

Ration card बनने में कितना समय लगता है?

यदि आपने फॉर्म भरने में कोई गलती ना की हो और सभी डॉक्यूमेंट सही से फॉर्म में अटैच किए हो तो आपका Ration card लगभग 30 दिनों के अंदर-अंदर बनकर तेयार हो जाता है |

राजस्थान में नया राशन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए?

नया Ration card बनवाने के लिए आपके पास उपर दिए गये सभी जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है इनकी सहायता से आप आसानी से नया Ration card बनवा सकते हो |

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

Ration card को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है जो कुछ इस प्रकार है –
1. अन्त्योदय राशन कार्ड (अत्यधिक गरीब) 
2. बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे)
3. एपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर):-

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?

Ration card भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है इसकी पात्रता आर्टिकल के ऊपर दी गई है |

यह भी पढ़िए –

Leave a Comment