[ कैपेसिटर किसे कहते है 2024 ] जानिए मात्रक, प्रकार, उपयोग, सिद्धांत | Electrical Capacitor in Hindi

कैपेसिटर का क्या काम है | कैपेसिटर बैंक क्या है | कैपेसिटर का उपयोग | कपैसिटर की इकाई क्या है | कैपेसिटर Price | कैपेसिटर किसे कहते है | कैपेसिटर कैसे चेक करे | कैपेसिटर कितने प्रकार के होते हैं | कैपेसिटर का मात्रक

कैपेसिटर-किसे-कहते-है

आज हम जानेंगे कैपेसिटर क्या है तो कैपेसिटर के बारे तो आप सब भली-भाती परिचित ही होंगे जब हमारे घर में पंखा धीमी स्पीड से चलने लगता है तो कैपेसिटी बदलने के बाद वह अपने पूर्ण स्पीड पर घूर्णन करने लगता है तो आइए जानते हैं कैपेसिटर के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी – 

कैपेसिटर किसे कहते है?

कैपेसिटर दो चालक प्लेटों को एक कुचालक पदार्थ द्वारा अलग किया जाता है और उस कुचालक पदार्थ में आवेश सुरक्षित होता है तो इस युक्ति को कैपेसिटर कहते है |

कपैसिटर की इकाई क्या है ?

कैपेसिटर आवेश को संचित करता है चार्ज को स्टोर करने की क्षमता धारिता कहलाती है धारिता का मात्रक फेराड होता है |

कैपेसिटर का उपयोग ?

कैपेसिटर के उपयोग विभिन्न स्थानों पर किया जाता है-

  • फेज विभक्त करने में (श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है)
  • पावर फैक्टर बढ़ाने में (समांतर में जोड़ा जाता है)
  • फ्लोरोसेंट ट्यूब में (समांतर में) 
  • सर्च लाइट में, रेडियो में, टीवी में इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथो में कैपेसिटर का प्रयोग किया जाता है |

धारिता किन कारकों पर निर्भर करती है ?

  • धारिता प्लेटो के क्षेत्रफल के समानुपाती होती है |
  • प्लेटो के बीच की दूरी के व्यत्क्रमानुपाती होती है |
  • पदार्थ के माध्यम पर निर्भर करती है |
  • तापमान पर भी निर्भर करती है |
  • प्लेटो के प्रतिरोध पर निर्भर करती है |
  • प्लेटो की संख्या पर भी निर्भर करती है |
कैपेसिटर-क्या-है
कैपेसिटर किसे कहते है

इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ के आधार पर कैपेसिटर का वर्गीकरण :-

1. Polar (ध्रुवित) DC में उपयोग      

 2. Non Polar (अध्रुवित) AC में उपयोग

संधारित्र के संयोजन के प्रकार से है ?

श्रेणी क्रम- 

Ct = 1/C1+1/C2+1/C3

  • श्रेणी क्रम में आवेश एक समान होता है वोल्टेज भिन-भिन होता है |
  • यदि अलग अलग है तरीका अलग-अलग है |
  • इसमें वोल्टेज धारिता पर निर्भर करता है |

समांतर क्रम-

कुल धारिता Ct = C1+C2+C3

समांतर क्रम में वोल्टेज एक समान होता है

कैपेसिटर बैंक क्या है ?

कैपेसिटर बैंक ऐसे उपकेंद्र या ट्रांसमिशन लाइन जहां पर उपभोक्ताओं को निम्न वोल्टेज का सामना करना पड़ता है वहां पर कैपेसिटर बैंक की सहायता से वोल्टेज की इस समस्या को सुधारा जा सकता है व कैपेसिटर के समूह को समांतर में जोड़कर पावर फैक्टर को सुधारा जा सकता है |

कैपेसिटर कैसे काम करता है ?

  • कैपेसिटी मैं दो चालक इलेक्ट्रोड होते हैं इनके बीच कुचालक पदार्थ भर दिया जाता है जिसमें स्थिति विद्युत क्षेत्र में विद्युत वाहक बल संचित होता है कैपेसिटर वोल्टेज को संचित करता है |
  • जितना बड़ा कैपेसिटी होगा उसमें लीकेज कम होगा व छोटे संधारित्र में लीकेज अधिक होता है | 

कैपेसिटर का हिंदी अर्थ क्या है ?

कैपेसिटर को हिंदी में संधारित्र कहा जाता है |

कैपेसिटर-क्या-है
कैपेसिटर क्या है

कैपेसिटर कितने प्रकार के होते है ?

कार्यों के आधार पर कैपेसिटर का वर्गीकरण:-

स्थिर मान के संधारित्र (Capacitor) –

वह कैपेसिटर जिसका मान स्थिर होता है उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता है उसे स्थित मान का संधारित्र कहते है |

जैसे – सेरेमिक कैपेसिटर, कागज कैपेसिटर, electro-light कैपेसिटर |

समायोजित (एडजेस्टेबल) संधारित्र (Capacitor) – 

वह कैपेसिटर जिसके मन को थोड़ा बहुत परिवर्तित किया जा सके उसे संयोजित मान का कैपेसिटर कहते है |

जैसे – पेंडल कैपेसिटर, ट्रीमर कैपेसिटर

परिवर्तित कैपेसिटर (Capacitor) – 

वह संधारित्र जिसका मान शून्य से अधिकतम परिवर्तित किया जा सके उसे परिवर्तित मान का कैपेसिटर कहते है |

जैसे – गैंग कैपेसिटर, वायु कैपेसिटर

कैपेसिटर किसे कहते है

कैपेसिटर कैसे चेक करे?

इलेक्ट्रोलाइट कैपेसिटर को मल्टीमीटर की सहायता से चेक करेंगे तो मल्टीमीटर में बीम की आवाज वाले सिंबल पर मल्टीमीटर के स्विच को सयोजित कर ले फिर दोनों टर्मिनल के ऊपर मल्टीमीटर की लीड को संयोजित करें शुरुआत में मल्टीमीटर में पहले उच्च वैल्यू दर्शाएगा बाद में एक दर्शाएगा तो अपना केपेसिटर सही है |

फैन वाले कैपेसिटर को सॉकेट में डालकर स्विच ऑन करेंगे फिर कुछ सेकंड बाद वापस ऑफ करेंगे बाद में कैपेसिटर कि दोनों लीडो को आपस में शॉर्ट रहने पर चट-चट की आवाज आए तो कैपेसिटर सही है |

कैपेसिटर Price क्या है? 

कैपेसिटर की price इनकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग होती है अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

संधारित्र का लीकेज प्रतिरोध कितना होता है?

अच्छे संधारित्र का लीकेज प्रतिरोध 1 मेगा ओम होता है |

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment