बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2024 | Bank of Baroda Online Account Opening

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें :- यदि आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपके लिये बैंक ऑफ बड़ौदा एक अच्छा विकल्प है| आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोल सकते है| इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नही पड़ेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दे की, बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए यहां हम BOB World ऐप का उपयोग कर सकते है क्योंकि खाता खुलवाने के लिए यह बहुत ही सरल तरीका है|

बैंक-ऑफ-बड़ौदा-ऑनलाइन-खाता- कैसे-खोलें

आज का यह लेख आप सभी के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको “बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें” इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे की – बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है? बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाता खुलवाने के लिये पात्रता और जरूरी दस्तावेज? बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें? बैंक ऑफ बड़ौदा कितना ब्याज दर? आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है?

बैंक ऑफ बड़ौदा एक भारतीय वाणिज्यिक बैंक है तथा यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा भारत देश का सबसे बड़ा बैंक है| इसकी स्थापना वर्ष 1908 में बड़ौदा, गुजरात में की गई थी| वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है| जानकारी के अनुसार यह एक स्वतंत्र बैंक है जो भारत के रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित नहीं होता है|

यह बैंक विभिन्न वित्तीय सेवाओं, जैसे कि संचय खाते, ऋण, क्रेडिट कार्ड, निवेश, और अन्य सेवाओं की सुविधा देती है| बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाएं पूरे विश्व में फैली है अन्य देशों में भी अपनी सेवाएं देती है|

बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाता खुलवाने के लिये पात्रता?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए|
  • यदि आपका खाता किसी और बैंक में है, आप एक नया खाता खुलवाना चाहते है तो आप अपना नया खाता खुलवा सकते है|
  • आवेदक के पास अपने सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|

Bank of Baroda मे खाता खुलवाने के लिये जरूरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी
  • पैन कार्ड 
  • ईमेल आईडी 
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता कितने रूपये में खुलता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम जमा राशि विभिन्न प्रकार के खातों के लिए अलग-अलग हो सकती है| बैंक ऑफ बड़ौदा में न्यूनतम जमा राशि रूपये 1,000 से रूपये 5,000 तक हो सकती है, जो आमतौर पर सुविधा खातों के लिए होती है| 

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी होना चाहिए की बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते कितने प्रकार के होते है, इसका जवाब हम यहां साझा करेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दे की, बड़ौदा में 3 प्रकार के खाते होते है खाते की जानकारी नीचे दी गयी है –

  1. Savings Account
  2. Business Concept
  3. Current Account

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोले (पूरा प्रोसेस) ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको सर्वप्रथम इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-ऑनलाइन-खाता- कैसे-खोलें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगे वहा, आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर वैध ईमेल आईडी दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-ऑनलाइन-खाता- कैसे-खोलें
  • इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुलेगा पेज एक फॉर्म होगा|
  • फॉर्म पूछी गई गई सभी जानकारी ध्यान से दर्ज करना होगा|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-ऑनलाइन-खाता- कैसे-खोलें
  • अब आपको अपने खाते का प्रकार तथा जमा राशि का चयन करना होगा|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको, अपने मांगे गए दस्तावेज अपलोड करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त होगा|
बैंक-ऑफ-बड़ौदा-ऑनलाइन-खाता- कैसे-खोलें
  • जिसका उपयोग आप अपने नए बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में कर सकते है|

बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाता खुलवाने के फायदे ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा आपके पैसे को सुरक्षित रखते हैं।
  • बैंक के नियमों और आपकी सहमति के बिना कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता|
  • यह अपने ग्राहक को अच्छा ब्याज दर देता है|
  • इस बैंक में आप अपना खाता ऑनलाइन माध्यम से खोल सकते है|
  • बैंक कार्ड के जरिए आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते है|
  • यह बैंक अपने ग्राहक को कई सुविधा देता है जैसे की उच्च स्तर के भुगतान प्रणाली, इंटरनेट बैंकिंग, और ई-बैंकिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करता है|

बैंक ऑफ बड़ौदा कितना ब्याज (इंटरेस्ट रेट) देता है?

समय ब्याज दर 
7 दिनों से कम समय के लिए ब्याज 2.7% से 3%
7 दिनों से 45 दिनों के लिए 3% से 4%
46 दिनों से 90 दिनों के लिए 4% से 4.25% 
91 से 179 दिनों के लिए 5.2% से 5.75%
180 दिनों से 1 वर्ष के लिए 5.75% से 6.00%
1 साल से 10 साल के लिए 6.00% से 6.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर?

यदि आपका खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते है तो आपको दिए गए नंबर पर कॉल करके आप बैलेंस चेक कर सकते है| 8468001111 है। इसके अलावा आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं|

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर?

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर 1800 102 4455 है, यह एक टोल फ्री नंबर है| इस नंबर पर उपलब्ध कस्टमर सहायता एग्जीक्यूटिव्स आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए सक्षम है|

बैंक ऑफ बड़ौदा आईएफएससी कोड?

बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड BARB0XXXXXX है, जहाँ “XXXXXX” ब्रांच कोड होता है सभी ब्रांचो के IFC कोड अलग-अलग होते है|

यह भी जरूर पढ़ें…

Leave a Comment