कुवैत का वीजा कैसे चेक करे 2024 | Kuwait Visa Kaise Check Kare Online

kuwait visa check online by passport number | वीजा चेक करने का ऐप | kuwait visa check by visa number | वीजा चेक करना है पासपोर्ट नंबर | Kuwait e visa reference number | कुवैत का वीजा कैसे चेक करे

कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
कुवैत का वीजा कैसे चेक करे

यदि आप भी कुवैत जाना चाहते है और आपको वीजा मिल गया है लेकिन आप यह चेक करना चाहते हो की यह वीजा असली है या नकली या इसकी वैधता कब तक है तो इसके लिए आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में लोगों के साथ धोखाधड़ी अधिक देखि जा रही है कई एजेंट ऐसे है जो पैसे कमाने के चक्कर में लोगों के नकली Visa बना कर फरार हो जाते है आइये जानते है घर बैठें कुवैत का वीजा कैसे चेक करे

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे?

कुवैत का वीजा चेक करने के लिए आपको नीचें चार आसन तरीकें बताए गए इनमे से किसी एक को फ़ॉलो कर आप आसानी से अपना वीजा चेक कर सकते है –

Kuwait Visa Check By Passport Number?

  • सबसे पहले आपको गूगल में सर्च कर लेना है Kuwait visa check Online अब आपको State of Kuwait की ऑफिसियल वेबसाइट पर Click कर देना है |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • अब यहाँ पर आप e Visa Status चेक कर सकते है इसके लिए आपको e Visa Reference number एवं Passport Number टाईप करने होगे |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • इसके बाद आपको ok के बटन पर Click कर देना है |
  • जैसे ही आप ok के बटन पर Click करेगें आपका e Visa का स्टेट्स आपको दिखाई देगा |

Kuwait Visa Check By Visa Number?

कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • अब आपको Visa Application Number व नीचें दिए गए Captcha Code को टाईप कर देना है |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर Click कर देना है |
  • Submit पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Visa Application Status दिखाई देने लगेगा |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे

कुवैत वीजा चेक करने का ऐप?

मोबाइल ऐप्लिकेशन की सहायता से कुवैत वीजा चेक करने सबसे पहले आपको Google Play Store में Kuwait Visa Search कर लेना है |

  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई अब इस Application को अपने मोबाइल में Install कर लेना है |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • अब इसे ओपन करेगें यहां पर आप अपना वीजा दो प्रकार से चेक कर सकतें हों Visa Inquiry, Visa Verify |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • अब हम Visa Inquiry पर क्लिक करेगें और Visa Number, MCI ReferencePassport Number टाईप कर Inquiry के बटन पर क्लिक कर देगें |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • इसके बाद आपके Visa से संबधित सम्पूर्ण जानकारी आपको दिखाई देगी |
  • और यदि आप Visa Verify करके अपना वीजा चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Application को ओपन कर Visa Verify के विकल्प पर क्लिक करेगें |
  • इसके बाद आपको QR Code स्केन करने के लिए आएगा जो आपके Visa पर दिया है उसे स्केन कर लेना है |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे
  • अब आपके सामने एक लिंक आएगी इस पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेगे आपके Visa की पूरी Details आपके सामने आ जाएगी |
कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे

कुवैत वीजा ख़ुद से चेक करे असली है या नकली (Kuwait Visa Check Original or Fake)?

यदि आप कुवैत वीजा चेक करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने लेपटॉप या मोबाइल फोन में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है | अब आपको Visa Application Status के विकल्प पर क्लिक कर Visa Application Number व Captcha Code को टाईप कर देना है इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है | यदि आपका वीजा स्टेटस Approved बता रहा है तो असली है और Processing बता रहा है तो बहुत जल्द ही बनने वाला है और यदि Invalid Number बता रहा है तो आपका Visa नकली है |

इस प्रकार आप उपर दिए गए प्रोसेस को फ़ॉलो कर आसानी से यह चेक कर सकते हो की आपका वीजा असली है या नकली |

कुवैत वीजा नंबर कहाँ मिलेगा?

कुवैत-का-वीजा-कैसे-चेक-करे

वीजा नंबर आपको एजेंट द्वारा प्रदान किये गए वीजा के अंदर देखने को मिलेगे जो आप नीचें फोटो में देख सकतें है |

कुवैत वीजा स्टेटस में Invalid Number बता रहा है?

यदि आपके वीजा स्टेटस में Invalid Number बता रहा है तो आपके साथ धोखा हुआ है इसका मतलब है की आपका वीजा नकली है |

आज के लेख में हमने जाना की घर बैठें मोबाइल या लेपटॉप की सहायता से कुवैत का वीजा कैसे चेक करे हमें आशा है की यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी यदि आपका कुवैत वीजा से संबधित अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है | हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगी |

यह भी जरूर पढ़ें…

कुवैत का वीजा कैसे चेक करे

Leave a Comment